बॉर्डर तनाव के बीच ऑर्डिनेंस फैक्ट्रियों की छुट्टियां रद्द, कर्मचारियों को तत्काल ड्यूटी पर लौटने का आदेश…

भारत औऱ पाकिस्तान में बढ़ते तनाव के बीच महाराष्ट्र के चंद्रपुर जिले स्थित ऑर्डिनेंस फैक्ट्री चंदा और मध्य प्रदेश के जबलपुर जिले की ऑर्डिनेंस फैक्ट्री खमरिया (OFK) में कार्यरत सभी कर्मचारियों की छुट्टियां तत्काल प्रभाव से रद्द कर दी गई हैं. यह कदम ऐसे समय उठाया गया है जब देश भर में रक्षा तैयारियां बढ़ गई हैं.

Advertisement

ऑर्डिनेंस फैक्ट्री चंदा की ओर से जारी एक सर्कुलर में कहा गया है कि म्यूनिशंस इंडिया लिमिटेड (MIL) के चेयरमैन और प्रबंध निदेशक के निर्देशों के तहत यह आदेश जारी किया गया है.

सभी को तुरंत काम पर लौटने का आदेश

सर्कुलर में कहा गया है कि सभी प्रकार की छुट्टियां रद्द की जाती हैं और सभी कर्मचारियों को बिना किसी देरी के ड्यूटी पर रिपोर्ट करना अनिवार्य है.

आदेश में कहा गया है, “सभी कर्मचारियों को बिना चूके ड्यूटी पर रिपोर्ट करना होगा और इस महत्वपूर्ण अवधि के दौरान राष्ट्रीय आवश्यकताओं के अनुरूप निर्बाध उपस्थिति और योगदान सुनिश्चित करना होगा.” सर्कुलर में यह भी स्पष्ट किया गया है कि छूट केवल अत्यंत आवश्यक परिस्थितियों में ही दी जाएगी.

जबलपुर ऑर्डिनेंस फैक्ट्री ने बताई ये वजह

जबकि, जबलपुर स्थित ऑर्डिनेंस फैक्ट्री खमरिया (OFK) में अधिकारियों और कर्मचारियों की दो दिन से अधिक की छुट्टियों को भी शुक्रवार को रद्द कर दिया गया है. OFK के पीआरओ अविनाश शंकर ने पीटीआई से फोन पर बात करते हुए इस जानकारी की पुष्टि की.

उन्होंने कहा, “इस वित्तीय वर्ष में हमारा लक्ष्य बहुत बड़ा है और अप्रैल माह में हम लक्षित उत्पादन नहीं कर पाए हैं. इस स्थिति की भरपाई के लिए मुख्यालय से निर्देश मिले हैं कि छुट्टियां रद्द की जाएं ताकि हमारे पास पर्याप्त कार्यबल और पर्यवेक्षण सुनिश्चित हो सके.”

OFK में करीब 4,000 कर्मचारी कार्यरत हैं और यह म्यूनिशंस इंडिया लिमिटेड (MIL) की सबसे बड़ी इकाइयों में से एक है, जो भारतीय सशस्त्र बलों के लिए गोला-बारूद की आपूर्ति करती है. फैक्ट्री में तोप के गोले, बम, रॉकेट और अन्य रक्षा सामग्री का निर्माण किया जाता है.

विशेषज्ञों के अनुसार, इस प्रकार की तैयारियां देश की रक्षा उत्पादन श्रृंखला को बनाए रखने और किसी भी आकस्मिक स्थिति से निपटने के लिए अहम मानी जा रही हैं. उत्पादन लक्ष्यों की पूर्ति और समयबद्ध डिलीवरी को सुनिश्चित करने के लिए कर्मचारियों की लगातार उपस्थिति अनिवार्य कर दी गई है.

Advertisements