अंबिकापुर के होली क्रॉस वीमेंन्स कॉलेज के फेसबुक पेज पर भारत का अधूरा नक्शा प्रदर्शित करने पर गांधीनगर पुलिस ने FIR दर्ज की है। इसकी शिकायत भाजपा नेता ने की थी। होली क्रॉस वीमेंन्स कॉलेज के फेसबुक पेज पर जनवरी 2024 को एक बैनर में भारत का नक्शा पोस्ट किया गया था, जिसमें अक्साई चीन और पीओके का हिस्सा हटाया गया है। मामले में प्रिंसिपल और फेसबुक के संचालक के खिलाफ केस दर्ज की गई है।
जानकारी के मुताबिक, होली क्रॉस वीमेंन्स कॉलेज में जनवरी 2024 में एनुवल स्पोर्ट्स मीट का आयोजन किया गया था। इसके लिए कॉलेज की ओर से एक बैनर फेसबुक पेज पर पोस्ट किया गया था, जिसमें भारत का नक्शा भी शामिल है। पेज पर पोस्ट किए गए नक्शे में अक्साई चीन और पीओके (पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर) का हिस्सा प्रदर्शित नहीं किया गया। जबकि इन हिस्सों को भारत का अभिन्न अंग माना जाता है।
भाजपा नेता की शिकायत पर FIR
होली क्रॉस वीमेंन्स कॉलेज के आफिशियल फेसबुक पेज पर यह पोस्ट पिछले करीब डेढ़ साल से लगा हुआ था। 1 सितंबर 2025 को एक नया पोस्ट कॉलेज के पेज पर डाला गया गया, तो पुराने पोस्ट पर लोगों को ध्यान गया।
मामले की शिकायत भाजपा नेता कैलाश मिश्रा ने गांधीनगर थाने में करते हुए प्रिसिंपल सहित जिम्मेदार लोगों के खिलाफ एफआईआर की मांग की थी। शिकायत की जांच के बाद पुलिस ने प्रिंसिपल शांता जोसेफ और पेज के संचालक के खिलाफ भारतीय दंड संहिता 1860 की धारा 505 (1) (B) के तहत FIR दर्ज की है। थाना प्रभारी प्रदीप जायसवाल ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है।
तीन साल तक की सजा का प्रावधान
धारा 505 (1) (B) सार्वजनिक तरीके से अफवाह फैलाने, भ्रम फैलाकर ऐसी स्थिति पैदा करने जिससे धार्मिक, जातीय, सांप्रदायिक या समूहों के बीच घृणा और शत्रुता पैदा होने की संभावना हो, पर लगाई जाती है। इस धारा के तहत अपराध सिद्ध होने पर तीन साल का कारावास और अर्थदंड या दोनों का प्रावधान है।