दंतेवाड़ा: गृहमंत्री विजय शर्मा रविवार को दंतेवाड़ा पहुंचे. नारायणपुर दंतेवाड़ा बॉर्डर पर हुए मुठभेड़ में शामिल जवानों से मुलाकात की. जवानों से मुलाकात के दौरान विजय शर्मा ने केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह और सीएम साय का बधाई संदेश दिया. विजय शर्मा ने कहा कि आप पर मां दंतेश्वरी का आशीर्वाद है. आपने 31 माओवादियों को ढेर कर दिया और किसी भी जवान को खरोंच तक नहीं आई. डिप्टी सीएम विजय शर्मा ने अबूझमाड़ एनकाउंटर में शामिल दंतेश्वरी महिला कमांडो, डीआरजी, सीआरपीएफ और सीएफ के जवानों को उनकी बहादुरी के लिए सलाम किया.
एनकाउंटर में शामिल जवानों को दी बधाई: एनकाउंटर में शामिल रहे जवानों को बधाई देते हुए कहा कि जिन 22 नक्सलियों की पहचान अबतक हुई है उसमें मारे गए नक्सलियों पर 1 करोड़ 67 लाख का इनाम रखा गया था. गृमहंत्री ने कहा कि अभी भी वक्त है नक्सली हथियार छोड़कर समाज की मुख्य धारा में शामिल हो जाएं. छत्तीसगढ़ के विकास में बाधक नहीं सहायक बनें. सरकार की पुनर्वास नीति का लाभ उठाएं. मुठभेड़ को अंजाम देने वाले जवानों को डिप्टी सीएम विजय शर्मा ने सम्मानित किया और उनको उपहार भी दिए.
हमारी सरकार, प्रदेश, देश और पूरी दुनिया को अब विश्वास हो गया है कि बस्तर में शांति लौटकर आएगी. हमारे जवानों के दम पर यह मुमकिन होता दिख रहा है. पहले तस्वीर अलग थी लेकिन अब हमारे वीर जवानों ने इस तस्वीर को बदल दिया है. आपके शौर्य पर हमको गर्व है: विजय शर्मा, डिप्टी सीएम और गृह मंत्री
2026 तक नक्सलवाद का हो जाएगा खात्मा: गृहमंत्री विजय शर्मा ने कहा कि अमित शाह और सीएम विष्णु देव साय दोनों नक्सलवाद के खात्मे को लेकर रणनीति बना रहे हैं. हमारी कोशिश है कि साल 2026 तक माओवाद का अंत बस्तर की धरती से हो जाए. खुद केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने छत्तीसगढ़ दौरे पर ये ऐलान किया था कि साल 2026 तक माओवाद पूरी तरह से खत्म कर दिया जाएगा. नक्सलियों को चेतावनी देते हुए कहा था कि या तो वो हथियार डाल दें या सीने पर गोली खाएं.
1 करोड़ 67 लाख के इनामी नक्सली मारे गए: अबूझमाड़ एनकाउंटर में 31 नक्सली मारे गए हैं. मारे गए नक्सलियों में 22 नक्सलियों की पहचान हो चुकी है. जिन 22 माओवादियों को जवानों ने मार गिराया है उन 22 नक्सलियों पर सरकार ने 1 करोड़ 67 लाख का इनाम घोषित किया था. मारे गए माओवादियों में 1 डीकेएसजेडसी सदस्य, 3 डीवीसीएम सदस्य, 9 पीएलजीए कंपनी नंबर 6 के सदस्य, 2 डीकेएसजेडसी गार्ड के सदस्य, 6 एरिया कमेटी के सदस्य और 1 एरिया कमिटी के पार्टी सदस्य का कैडर शामिल हैं. इन सभी की पहचान की जा चुकी है. 9 माओवादियों की पहचान अभी बाकी है.