लखीमपुर खीरी : गोला गोकर्णनाथ कोतवाली क्षेत्र के निवासी होमगार्ड की मौत. प्रयागराज महाकुंभ ड्यूटी में तैनात होमगार्ड सालिगराम की मौत हो गई. सूचना मिलने पर परिजन शव लेने के लिए प्रयागराज रवाना हो गए हैं.
लखीमपुर खीरी के गोला कोतवाली क्षेत्र के गांव वजीर नगर निवासी 54 वर्षीय होमगार्ड सालिगराम पुत्र इतवारी लाल दिसंबर में प्रयागराज महाकुंभ मेले में ड्यूटी करने गए थे. प्रयागराज में उन्हीं के साथ तैनात वजीर नगर गांव के होमगार्ड दीनबंधु ने बताया कि उनकी ड्यूटी महाकुंभ मेले में आचार्य नगर में रात 12:00 से 8:00 की थी.सात फरवरी की सुबह वे अपने शिविर में मृत मिले.
ड्यूटी के बाद शिविर में आराम करने लिए सोए थें सालिगराम
होमगार्ड बीओ महेंद्र सिंह ने मेला अधिकारी महाकुंभ होमगार्ड प्रयागराज को भेज मेमो में बताया है कि सात फरवरी को सालिगराम अपनी ड्यूटी करने के बाद थाना आचार्य नगर महाकुंभ प्रयागराज से आकर सेक्टर नंबर 13 में अपने शिविर में आराम करने के लिए लेटे थे.उनके साथियों ने जब उन्हें उठाया तो उन्होंने कोई जवाब नहीं दिया. जब मौके पर जाकर देखा तो उनकी मृत्यु हो चुकी थी.
सीओ गवेंद्र गौतम ने बताया कि इस मामले में कुछ नहीं बता पाएंगे, कमांडेंट से पता करो.