Vayam Bharat

GPM में दिव्यांग एथलेटिक्स विजेता खिलाड़ियों के लिए सम्मान समारोह आयोजित, सभी खिलाड़ियों को कलेक्टर ने किया सम्मानित

गौरेला पेंड्रा मरवाही : राज्य स्तरीय पैरा एथलेटिक्स प्रतियोगिता में जीपीएम जिले के विजेता खिलाड़ियों के लिए सम्मान समारोह आयोजित किया गया. कलेक्ट्रेट के अरपा सभा कक्ष में समाज कल्याण विभाग द्वारा आयोजित समारोह में कलेक्टर लीना कमलेश मंडावी ने सभी खिलाड़ियों को बेहतर प्रदर्शन के लिए बधाई और शुभकामनाएं दी.

Advertisement

 

कलेक्टर ने कहा कि आप लोगों ने अपनी खेल प्रतिभा का प्रदर्शन करते हुए जिले ही नहीं बल्कि अपने मां-बाप और रिश्तेदारों को गौरवान्वित किया है. उन्होंने कहा कि जीपीएम जिले में खेल की अपार संभावनाएं हैं, आप आगे भी इसी तरह से उम्दा खेल प्रदर्शन करते हुए जिले और प्रदेश का नाम रोशन करते रहें. उन्होंने सभी खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त किया. उन्हें फूलमाला पहना कर और गुलाब फूल भेंट कर सम्मानित किया तथा ग्रुप फोटोग्राफी भी कराया. इस अवसर पर डिप्टी कलेक्टर सह प्रभारी सहायक संचालक ऋचा चंद्राकर, जिला पैरा ओलंपिक संघ के सचिव दिनेश सिंह दाउ भी उपस्थित थे.

स्वामी विवेकानंद एथलेटिक्स मैदान कोटा रायपुर में 3 से 5 जनवरी 2025 तक आयोजित 15 वीं राज्य स्तरीय पैरा एथलेटिक्स प्रतियोगिता में जीपीएम जिले के 13 दिव्यांग एथलीटों ने उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए 27 मेडल प्राप्त कर जिले को गौरवान्वित किया। इनमें 13 गोल्ड, 10 सिल्वर और 4 बॉन्स मेडल शामिल है.

प्रतिस्पर्धा में भाग लेने वाले एथलीटों में मोहनी मरावी ग्राम देवरगांव, विनेश कुमार ग्राम गिरवर, वेद सिंह ग्राम डोंगरिया, कमल मांझी ग्राम भस्कुरा, ओमवती ग्राम कोलबिर्रा, कौशिल्या पोर्ते ग्राम सिलवारी, सोमेश्वर सिंह धुर्वे ग्राम झाबर, सोनमती पाव ग्राम कुम्हारी, दुलारी राज पोर्ते ग्राम आमगांव, पूजा मरावी ग्राम देवरगांव, फूल कुंवर ग्राम देवरगांव और लाल बहादुर ग्राम मड़ई ने विभिन्न खेल विधाओं-भाला फेंक, लंबी कूद, गोला फेक, तवा फेंक, 100 मीटर दौड़, 200 मीटर दौड़ एवं 400 मीटर दौड़ में भाग लेकर प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त किया.

Advertisements