रायपुर के वीआईपी रोड स्थित आदित्य फॉर्म हाउस में देर रात हुक्का-शराब पार्टी का भंडाफोड़ किया गया। आबकारी और पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में पार्टी में शामिल युवकों को पकड़ लिया गया। इस दौरान फॉर्म हाउस में मौजूद कुछ युवकों और पुलिसकर्मियों के बीच धक्का-मुक्की और मारपीट भी हुई।
आबकारी विभाग ने आरोपियों के कब्जे से कुल 14 लीटर अंग्रेजी शराब जब्त की है। शराब में दो बोतल डबल ब्लैक लेबल, तीन बोतल ब्लैक लेबल, चार बोतल वोडका और बारह कैन बीयर शामिल थे। अनुमानित कीमत लगभग 36,320 रुपये बताई जा रही है। कार्रवाई में सहायक जिला आबकारी अधिकारी आशीष कुमार सिंह और उनकी टीम शामिल थी।
पुलिस ने इस मामले में दो अलग-अलग एफआईआर दर्ज की हैं। पहली एफआईआर अवैध रूप से हुक्का पिलाने के आरोप में और दूसरी एफआईआर शासकीय कार्य में बाधा डालने के आरोप में दर्ज की गई। आरोपी हरजीत सिंह को गिरफ्तार कर लिया गया है, जबकि अन्य आरोपियों की तलाश जारी है।
जानकारी के अनुसार, फॉर्म हाउस में आयोजित पार्टी में शामिल लोग न केवल रायपुर बल्कि अन्य राज्यों से भी आए थे। यह पार्टी खुलेआम शराब और हुक्का के सेवन के लिए आयोजित की गई थी। पुलिस और आबकारी विभाग ने मौके से हुक्का पॉट भी जब्त किए।
यह घटना राजधानी रायपुर में फॉर्म हाउस पर बढ़ते ड्रग्स और नशे की पार्टियों की समस्या को उजागर करती है। पिछले समय में भी ऐसे कई मामले सामने आए हैं, जिनमें युवाओं द्वारा नियम तोड़कर पार्टियां आयोजित की गई थीं। पुलिस ने चेतावनी दी है कि ऐसे आयोजकों और फॉर्म हाउस संचालकों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।
आबकारी और पुलिस अधिकारियों ने बताया कि अब भविष्य में ऐसे आयोजनों पर नजर रखी जाएगी। युवाओं को चेतावनी दी गई है कि वे नियमों का उल्लंघन न करें और सार्वजनिक सुरक्षा को खतरे में न डालें। आयोजकों को भी सलाह दी गई है कि फॉर्म हाउस में सुरक्षा और कानून का पालन सुनिश्चित किया जाए।
रायपुर में फॉर्म हाउस पर शराब और हुक्का पार्टी का यह मामला इस बात की ओर इशारा करता है कि शहर के आउटर इलाकों में नशे के सेवन और अवैध पार्टियों पर नियंत्रण की जरूरत है। प्रशासन ने इस घटना के बाद भविष्य में सख्त निगरानी और कड़ी कार्रवाई की योजना बनाई है।