बालोद: अब गणेश विसर्जन और धार्मिक कार्यों पर डीजे में थिरकते नाबालिग और युवकों द्वारा चाकूबाजी और हथियार लहराने की घटनाएं आम हो चुकी हैं. ऐसा ही एक मामला बालोद थाना में दर्ज किया गया है. कारहिभदर निवासी धनंजय कुमार गणेश झांकी देखने बालोद आया था. इसी दौरान मामूली बात पर विवाद हुआ और बालोद के युवकों ने उसके साथ मारपीट कर दी.
इनमें से एक ने हाथ में पहना कड़ा हथियार की तरह इस्तेमाल कर उसके चेहरे पर वार किया, जिससे युवक घायल हो गया. गनीमत रही कि पास में मौजूद गणेश उत्सव समिति के सदस्यों ने बीच-बचाव कर उसे बचा लिया, वरना गंभीर अनहोनी हो सकती थी.
इस तरह की घटनाएं कई सवाल खड़े करती हैं. खासकर उन नेताओं की कार्यशैली पर जो चाकूबाज, ब्लेडबाज और चूड़ाबाज नाबालिगों को छुड़ाने में आगे रहते हैं. इस मामले में प्रार्थी धनंजय साहू की रिपोर्ट पर पुलिस ने रेलवे कॉलोनी निवासी नितेश यादव, उमेश सिरदार और दिनेश निषाद के खिलाफ बीएनएस की धारा 115(2), 296, 3(5) और 351(3) के तहत अपराध दर्ज किया है. वहीं इस मारपीट में शामिल अन्य आरोपियों की तलाश जारी है.
घटना के बाद शहरवासियों ने नाराजगी जताते हुए कहा कि धार्मिक आयोजनों में विघ्न डालने वाले चाकूबाज, आदतन बदमाश और नशे में धुत आरोपियों को चिन्हित कर ढूंढ-ढूंढकर गिरफ्तार किया जाए.