बिजनौर में दिनदहाड़े गुंडागर्दी, दंपति पर हमला, इलाके में दहशत

 

बिजनौर : थाना शिवाला कला क्षेत्र के गांव रतनगढ़ में शुक्रवार सुबह उस समय हड़कंप मच गया जब चार अज्ञात बदमाशों ने खेत में काम कर रहे एक दंपति पर हमला कर दिया हमलावर लाठी-डंडों और तमंचों से लैस थे.

पीड़िता जावित्री देवी के अनुसार, वह अपने पति अनिल कुमार के साथ सुबह करीब 10:30 बजे खेत में गन्ना छील रही थीं, तभी चार लोग वहां पहुंचे और अनिल कुमार पर लाठी-डंडों से हमला कर दिया. जब जावित्री देवी ने उन्हें बचाने की कोशिश की, तो हमलावरों ने उनके साथ भी मारपीट की.

इस हमले में अनिल कुमार को गंभीर चोटें आई हैं. वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी मौके से फरार हो गए और जाते-जाते जान से मारने की धमकी भी दे गए. पीड़ित परिवार ने थाना शिवाला कला पुलिस को तहरीर देकर जल्द से जल्द आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग की है. पुलिस मामले की जांच में जुटी है.

Advertisements
Advertisement