बिजनौर: धामपुर में कानून और न्यायालय के आदेश को धता बताते हुए गुंडई का नंगा नाच सामने आया है. मौहल्ला खातियान निवासी शादान खान की किराये पर ली गई मेडिकल स्टोर की दुकान पर देर रात दबंगों ने धावा बोल दिया.
पीड़ित शादान खान का आरोप है कि विशाल अहमद, नाहिद अकरम, पूर्व सभासद फरीद डॉन और जेसीबी चालक सलमान सहित कई असामाजिक तत्वों ने मिलकर दुकान का शटर तोड़ा और अंदर रखा सामान तहस-नहस कर दिया। आरोपियों ने दुकान के बाहर जेसीबी मंगवाकर तोड़फोड़ तक कर डाली.
गौरतलब है कि अदालत पहले ही उक्त संपत्ति पर यथास्थिति बनाए रखने का आदेश दे चुकी है। इसके बावजूद दबंगों ने कानून को ठेंगा दिखाते हुए कब्जे की कोशिश की। घटना में करीब 15–20 हजार रुपये की दवाइयों का नुकसान हुआ है.
शादान खान ने बताया कि जब उन्होंने विरोध किया तो आरोपियों ने न सिर्फ उन्हें गालियां दीं बल्कि जान से मारने की धमकी भी दी. पूरी वारदात पास के सीसीटीवी कैमरों में कैद हो चुकी है.
पीड़ित ने पुलिस प्रशासन से तत्काल कार्रवाई की मांग कीहैं, वहीं स्थानीय लोगों में इस घटना को लेकर भारी आक्रोश है और सवाल उठ रहे हैं कि कोर्ट आदेश के बावजूद दबंग किसके संरक्षण में इस तरह की गुंडई कर रहे हैं?