Left Banner
Right Banner

सीधी में गुंडागर्दी : घर बनाने के विवाद में युवक की पसली तोड़ी, पैर फ्रैक्चर

सीधी : जिले के आदिवासी अंचल कुसमी में पुराने घर बनाने की बात को लेकर एक व्यक्ति के साथ तीन लोगों ने मिलकर मारपीट कर दी. जिसके बाद उस घायल व्यक्ति को इलाज के लिए जिला अस्पताल कुसमी में भेजा गया है जहां उसका इलाज गंभीर हालत में अभी चल रहा है.

 

घायल ईश्वर यादव कुसमी ने जानकारी देते हुए बताया है की मेरे यहां रामबाली सिँह अपने जमीन में घर बना रहे थे। मेरे ही जाति समाज के तीन लोग उनसे विवाद 2 साल पहले किए थे. क्योंकि यह मेरे अच्छे मित्र है इसलिए मैंने भी इनका साथ दिया इसके बाद मुझे आज शुक्रवार के दिन सुबह 10 बजे अकेला देखकर इन तीनों ने मेरे साथ मारपीट की है। जिसमें मेरी पसली टूट गई है और मेरा पैर फैक्चर हुआ है.

 

थाना प्रभारी कुसमी भूपेश बैस ने जानकारी देते हुए बताया है कि ईश्वर यादव की शिकायत पर संतोष यादव,हीरालाल यादव, रज्जन यादव के खिलाफ मारपीट की विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज कर लिया गया है और बीट प्रभारियों को जांच करने के लिए निर्देशित कर दिया है.

Advertisements
Advertisement