हार्मोनल इंजेक्शन, सर्जरी से बने किन्नर, घरवालों से IMO ऐप से बात…पहचान छिपाकर दिल्ली में कैसे रह रहे थे 4 बांग्लादेशी?

दिल्ली पुलिस की नॉर्थ वेस्ट डिस्ट्रिक्ट की विदेशी नागरिक प्रकोष्ठ ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए चार अवैध रूप से भारत में रह रहे बांग्लादेशी नागरिकों को आजादपुर सब्जी मंडी इलाके से गिरफ्तार किया है. इन आरोपियों के पास से दो स्मार्टफोन बरामद हुए हैं, जिनमें प्रतिबंधित IMO ऐप इंस्टॉल था. इस ऐप का इस्तेमाल ये अपने परिवार से संपर्क करने के लिए कर रहे थे.

Advertisement

विशेष खुफिया सूचना प्राप्त हुई कि कुछ अवैध बांग्लादेशी नागरिक खुद को किन्नर के रूप में छिपाकर ट्रैफिक सिग्नलों पर भीख मांग रहे हैं. जानकारी के मुताबिक इन लोगों ने पहचान छुपाने के लिए लिंग परिवर्तन कराया. इसके लिए इन्होंने हार्मोनल इंजेक्शन लिए और सर्जरी भी कराई. 3 मई 2025 को आजादपुर सब्जी मंडी के पास चार संदिग्धों की मौजूदगी की जानकारी मिलने पर टीम ने सुबह के समय जाल बिछाया और सभी को पकड़ लिया.

गिरफ्तार लोगों की पहचान
गिरफ्तार किए गए लोगों की पहचान बांग्लादेश के नारायणगंज, ढाका सिटी के थाना फतुल्ला के चासारा के रहने वाले मोहम्मद अरमान यानी ईशा, मोहम्मद आरिफ यानी शिल्पा, मोहम्मद जाहिद यानी मौसम और बांग्लादेश के नारायणगंज के थाना फतुल्ला, टोंग बाज़ार चासारा सिटी गेट नं.2 के रहने वाले मोहम्मद बाबुल यानी पाखी, टोंग बाज़ार चासारा सिटी गेट नं.2, थाना फतुल्ला, जिला नारायणगंज, बांग्लादेश के रहने वाले के रूप में हुई है. गिरफ्तार सभी व्यक्तियों को एफआरआरओ, आर.के. पुरम, नई दिल्ली को सौंप दिया गया है, जहां से इनके प्रत्यर्पण की प्रक्रिया जारी है. पुलिस ने बताया कि आगे की जांच अब भी जारी है.

6 महिलाओं को किया गिरफ्तार
इसके साथ ही पूर्वी दिल्ली पुलिस 6 अवैध बांग्लादेशी महिलाओं को भी दिल्ली के अलग-अलग स्थानों से हिरासत में लिया है. सभी महिलाएं अवैध रूप से भारत में रह रही थीं. मंडावली थाने को मिली गुप्त सूचना के आधार पर इंस्पेक्टर भूपेश कुमार की अगुवाई में एक टीम गठित की गई. जहां पहले एक महिला को गिरफ्तार किया गया. इसके बाद पांच अन्य महिलाओं को पहाड़गंज से पकड़ा गया. गिरफ्तार महिलाओं के नाम 23 वर्षीय मिम अख्तर, 35 वर्षीय मीना बेगम, 36 वर्षीय शेख मुन्नी, 25 वर्षीय पायल शेख, 36 वर्षीय सोनिया अख्तर, 34 वर्षीय तानिया खान है.

Advertisements