उत्तर प्रदेश : बहराइच जिले के हरदी थाना क्षेत्र में शनिवार एक बड़ा सड़क हादसा हो गया ,बहराइच सीतापुर मार्ग पर चहलारी घाट पुल के पास दो ट्रकों में आमने-सामने की टक्कर हो गई.
आमने-सामने की भीषण टक्कर में एक ट्रक चालक की मौत हो गई जबकि दूसरा घायल हो गया घटना की सूचना पाकर मौके पर पुलिस पहुंची और मृतक चालक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
पूरा मामला हरदी थाना क्षेत्र के बहराइच – सीतापुर मार्ग पर चहलारी घाट पुल के समीप का है जहां पर दो ट्रकों की आमने-सामने की टक्कर हो गई हादसे में हरदोई के थाना पिहानी के रहने वाले ट्रक चालक अतुल की मौके पर ही मौत हो गई. जबकि सीतापुर निवासी दूसरे ट्रक के चालक मोनू घायल हो गए.
सूचना मिलते ही मौके पर हरदी थाने की पुलिस पहुंची
पुलिस ने मृतक चालक के परिजनों को घटना की जानकारी दी मृतक चालक का शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है घायल चालक मोनू को एंबुलेंस जिला अस्पताल भेजा गया है हरदी थाने के प्रभारी घटना की पुष्टि की है बताया है की जांच की जा रही है.