कार चालक को झपकी लगने से भीषण हादसा : खड़ी बस से जा भिड़ी कार, एक की मौत, 5 घायल

जौनपुर: जौनपुर लाइन बाजार थाना क्षेत्र के सीहीपुर में सोमवार को सड़क किनारे खड़ी बस से एक कार जाकर भिड़ गई. इस हादसे में कार सवार एक महिला की मौत हो गई वहीं पांच लोग घायल हो गए. घायलो को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है. हादसा की वजह कार चालक को झपकी आना बताया गया.

Advertisement

प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक गोरखपुर डिपो की एक रोडवेज बस प्रयागराज से स्नानार्थियों को लेकर जौनपुर जौनपुर की ओर जा रही थी. रास्ते में शाीहीपुर में एक ढाबे पर चाय नाश्ते के लिए बस रुकी थी इसी दौरान मालन आजमगढ़ निवासियों की कर पीछे से बस से जा भिड़ी हादसा कार चालक को झपकी आने से हुआ टक्कर इतनी जोरदार थी की कार में बैठे चालक समेत सभी यात्री घायल हो गए.  इसमें आजमगढ़ के की दीदारगंज थाना क्षेत्र की कुडवा निवासी शुक्ला चौरसिया 56 वर्ष की मौके पर मौत हो गई.

 

ढाबे पर मौजूद लोगों ने पुलिस और एंबुलेंस को सूचना दी एंबुलेंस से घायलों को अस्पताल में जाया गया घायलों में इंद्रावती देवी 50 वर्ष पत्नी श्याम पाल गायत्री 60 वर्ष पत्नी राजाराम शत्रुघन 25 वर्ष पुत्र श्यामलाल अभिषेक 23वां पुत्र अमित चौरसिया संगीता 42 वर्ष पत्नी बहादुर चौरसिया है. इनमें से दो घायलों का इलाज जिला अस्पताल में चल रहा है वही चार को भू रेफर कर दिया गया है.

Advertisements