Left Banner
Right Banner

हाथरस में भीषण हादसा : दो वाहन आपस में बुरी तरह टकराए, 4 लोग घायल, वाहन के उड़े परखच्चे

 

हाथरस के सिकंद्राराऊ में मंगलवार की सुबह एक बड़ा सड़क हादसा हो गया, यह हादसा थाना सिकंदराराऊ क्षेत्र के अलीगढ़-कानपुर हाईवे पर रेलवे ओवरब्रिज के पास मंडी के निकट सुबह 5:30 बजे दो वाहनों की आमने-सामने की टक्कर में चार लोग घायल हो गए.

घटना में एटा से अलीगढ़ की ओर जा रही धान से लदी पिकअप वैन को पीछे से प्रयागराज से गाजियाबाद जा रही हुंडई एस्टर कार ने टक्कर मार दी, टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि पिकअप वैन पलट गई और धान हाईवे पर बिखर गया और एस्टर कार भी बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई.

दुर्घटना में एस्टर कार में सवार चार लोग घायल हुए, जिनमें कार चालक अमित पुत्र नरेंद्रपाल, निवासी कुरसी थाना मुरादनगर गाजियाबाद और महिमा सिंह पुत्री केसरवर्मा, निवासी राधा श्याम बिहार मुरादनगर शामिल हैं.

पुलिस ने सभी घायलों को तत्काल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सिकंद्राराऊ में प्राथमिक उपचार के लिए भर्ती कराया गया. और पुलिस ने हाईवे पर बिखरे धान को हटवाया और यातायात को सुचारू कराया.

Advertisements
Advertisement