Vayam Bharat

कांकेर में भीषण हादसा: स्कॉर्पियो ने 2 बाइकों को टक्कर मारी, 2 लड़कियों समेत 5 की दर्दनाक मौत

छत्तीसगढ़ के कांकेर जिले में भानुप्रतापपुर के अंतागढ़ मार्ग पर हुए भीषण सड़क हादसे में 5 लोगों की मौत हो गई. तेज रफ्तार स्कॉर्पियो ने दो बाइक को टक्कर मार दी. वहीं इस हादसे में तीन युवक और दो युवतियों की मौके पर ही मौत हो गई है. मृतक कॉलेज छात्र बताए जा रहे हैं.

Advertisement

कांकेर जिले के भानुप्रतापपुर के अंतागढ़ मार्ग पर भीषण सड़क हादसे में 5 लोगों की मौत हो गई है. तेज रफ्तार स्कॉर्पियो ने दो बाइक को टक्कर मार दी. वहीं इस हादसे में तीन युवक और दो युवतियों की मौके पर ही मौत हो गई है. मृतक युवक और युवतियां कॉलेज छात्र बताए जा रहे हैं. घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर लोगों की भारी भीड़ जमा हो गई.

हादसे में दो युवती और 3 युवकों की मौत

इस दुर्घटना में जिन दो युतियों की मौत हुई हैं उनका नाम कांति कावड़े, प्रियंका निषाद हैं. हालांकि हादसे में जान गवाने वाले युवकों के बारे में जानकारी नहीं मिल पाई है. घटनास्थल पर लोगों की भारी भीड़ जुट गई. हादसे के बाद पुलिस मृतकों की पहचान में जुटी है. वहीं शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है. वहीं मृतकों की पहचान होने के बाद परिजनों को सूचना दी गई.

हादसों का रहा दिन

बस्तर जिले के लिए शुक्रवार हादसों का दिन रहा. लोहंडीगुड़ा थाना क्षेत्र के पारापूर में पुलिया को पार कर रहा एक युवक हादसे का शिकार हो गया. जानकारी के मुताबिक, युवक हादसे के दौरान बाइक समेत पुलिया से नीचे गिर गया. वहीं पुलिया से नीचे गिरने के दौरान युवक की पत्थरों टकराने पर मौके पर ही मौत हो गई. लोहंडीगुड़ा थाना प्रभारी गणेश यादव ने घटना की जानकारी देते हुए कहा कि मृतक युवक की पहचान जुगधर करटामी के रुप में हुई है. मृतकर युवक थाना मारडूम के अंतर्गत आने वाल कस्तूरपाल गांव का रहने वाला था. युवक मवेशी खरीदने लोहंडीगुड़ा साप्ताहिक बाजार आया था. वापस लौटने के दौरान युवक हादसे का शिकार हो गया.

मृतकों की पहचान में जुटी पुलिस

पुलिस ने हादसे की जानकारी देते हुए बताया कि भानुप्रतापपुर के अंतागढ़ मार्ग पर स्कॉर्पियों और बाइक टकराने की जानकारी मिली थी. घटनास्थल पर पहुंची टीम ने हादसे में घायल लोगों को अस्पताल भिजवाया. हालांकि इस हादसे में 5 लोगों की मौत हुई है. लोगों ने बताया कि बाइक सवाल युवाओं को तेज रफ्तार स्कॉर्पियों ने टक्कर मारी थी. मृतक युवा कॉलेज छात्र हैं. उनके बारे में और जानकारी जुटाई जा रही है. उन्होंने कहा कि हादसे में दो युवतियां और तीन युवकों की मौत हुई है.

वहीं दूसरे मामले में कोड़ेनार थाना क्षेत्र के तुरांगुर चौक में तेज रफ्तार जेसीबी वाहन ने कमांडर जिप को टक्कर मार दी. जिप में सवार 10 लोग घायल हो गए. जिन्हें प्राथमिक उपचार के लिए किलेपाल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया है. वहीं 4 लोगों की हालत गंभीर होने के कारण उन्हें बेहतर इलाज के लिए मेडिकल कॉलेज जगदलपुर रेफर किया गया है. जानकारी के अनुसार सभी की हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है.

Advertisements