लखीमपुर खीरी में भीषण हादसा: डीसीएम की टक्कर से पलटी ट्रैक्टर-ट्रॉली, किसान समेत दो की मौत, एक घायल

लखीमपुर खीरी:  थाना खमरिया क्षेत्र में पीलीभीत-बस्ती हाईवे पर बृहस्पतिवार रात हादसा हो गया. गन्ना भरी ट्रॉली में पीछे से डीसीएम टकरा गई, जिससे ट्रैक्टर-ट्रॉली पलट गया। हादसे में दो लोगों की मौत हो गई.

Advertisement

लखीमपुर खीरी जिले में सड़क हादसे थम नहीं रहे. थाना खमरिया क्षेत्र में बृहस्पतिवार रात हाईवे पर ट्रैक्टर ट्रॉली को पीछे से डीसीएम की टक्कर लग गई. हादसे में किसान समेत दो लोगों की मौत हो गई, जबकि एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया.

थाना खमरिया क्षेत्र के गांव रेहुआ निवासी किसान लालजी (28 वर्ष) बृहस्पतिवार की रात पीलीभीत-बस्ती हाईवे पर ट्रैक्टर ट्रॉली से गन्ना लेकर खमरिया की गोविंद शुगर मिल जा रहे थे। ट्रैक्टर पर संजय (35 वर्ष) पुत्र मेवा और धीरू पुत्र दीपू निवासी महरिया भी बैठे थे.

 

ट्रैक्टर के नीचे दबने से हुई मौत 

रेहुआ पुलिस पिकेट के पास बहराइच की तरफ से आ रही डीसीएम पीछे से ट्रॉली से टकरा गई. जोरदार टक्कर होने से ट्रैक्टर-ट्रॉली पलट गई और उसके नीचे दबकर ड्राइवर लालजी की मौके पर ही मौत हो गई. संजय और धीरू गंभीर घायल हो गए.

पुलिस पिकेट पर ड्यूटी कर रहे दरोगा रामशेष यादव ने घायलों को एंबुलेंस के माध्यम से लखीमपुर भेजा. जिला अस्पताल में इलाज के दौरान संजय ने भी दम तोड़ दिया. घायल धीरू का उपचार चल रहा है. पुलिस टक्कर मारने वाले वाहन का बता लगा रही है.

 

24 घंटे पहले चार की हुई थी मौत 

बुधवार रात ढखेरवा-निघासन स्टेट हाईवे पर गन्ना भरी ट्रॉली में कार घुस गई थी. इस दुर्घटना में चार युवकों की मौत हो गई. तीन लोग घायल हो गई. मरने वालों में दो दोस्त थे. ये जन्मदिन की पार्टी के बाद अपने दोस्त को घर छोड़ने जा रहे थे.  हजारा फार्म के पास हादसे का शिकार हो गए.

Advertisements