सोनभद्र : हाथीनाला थाना क्षेत्र के वाराणसी-शक्तिनगर स्थित रानीताली के पास एक भयंकर सड़क दुर्घटना में 6 लोगों की मौत हो गई और 3 गंभीर रूप से घायल हो गए. यह दुर्घटना एक ट्रेलर और क्रेटा कार के बीच हुई भीषण टक्कर के कारण हुई.
मिली जानकारी के अनुसार, हादसा शाम 7:30 बजे के करीब हुआ था.रेणुकूट जा रहे ट्रेलर् रानीताली पहुंचते ही अनियंत्रित होकर दूसरी साइड जा पहुंचा.रेणुकूट से आ रही फोर व्हीलर क्रेटा कार की टेलर वाहन से टक्कर हो गई. हादसे में टेलर के ड्राइवर और मौके पर मौजूद एक राहगीर की मौत हो गई. कार में सवार चार लोगों की भी मौत हो गई, जबकि तीन लोग गंभीर रूप से घायल हैं.
मृतकों के शव को दुद्धि मरचरी हाउस भेज दिया गया है. घायलों को सीएचसी चोपन स्वास्थ्य केंद्र भेजा गया, जहां से उन्हें जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया.वहां से भी गंभीर स्थिति को देखते हुए उन्हें वाराणसी ट्रामा सेंटर भेज दिया गया है.
मृतकों में शामिल हैं
रवि प्रकाश मिश्रा (क्रेटा कार मालिक),उषा मिश्रा, गुड्डू (ट्रक ड्राइवर), सने कादरी उर्फ सनाउल्लाह (क्रेटा ड्राइवर),दया शंकर पाल (ट्रक),अथर्व मिश्रा सभी की हादसे में मौत हो गई.घायलों में शामिल हैं प्रियंका मिश्रा,दिव्यांशु मिश्रा, दुर्गा देवी गंभीर रूप से घायल है.
पुलिस की कार्रवाई
घटना की सूचना मिलते ही मौके पर डीएम, एसपी, सीओ सीटी सहित पुलिस के आलाधिकारी पहुंच गए और घटना की जांच में जुट गए. एसपी अशोक कुमार मीणा ने बताया कि हादसा 7:30-8 बजे के बीच में हुआ था.ट्रक ड्राइवर ने डिवाइडर क्रॉस करके दूसरी लाइन में आ गया, जिसके कारण यह दुर्घटना हुई.उन्होंने बताया कि कुल 6 लोगों की मृत्यु हुई है और 3 लोग गंभीर रूप से घायल हैं.
मृतकों के परिवार से संपर्क
एसपी ने बताया कि मृतकों के परिवार वालों से संपर्क किया जा रहा है.शव को दुद्धि अस्पताल में मोर्चरी में भिजवाया दिया गया है। घायलों को बेहतर इलाज दिया जा रहा है.परिवार वालों से संपर्क किया गया है और उन्होंने बताया कि वे आ रहे हैं.
क्रेटा सवार अंबिकापुर छत्तीसगढ़ के निवासी
क्रेटा सवार सभी लोग अंबिकापुर छत्तीसगढ़ के निवासी बताए जा रहे हैं.जो प्रयागराज महाकुंभ स्नान के लिए जा रहे थे. क्रेटा सवार सभी लोगों की मौत हो गई. हादसे के बाद पुलिस टीम घर वालों से संपर्क कर रही है.