इटावा एक्सप्रेसवे पर भीषण हादसा, एक ही परिवार के पांच घायल

इटावा : आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे पर सोमवार सुबह करीब नौ बजे बड़ा हादसा हो गया. गुजरात से बिहार जा रही एक स्कॉर्पियो कार ट्रक से ओवरटेक करते समय पीछे से भिड़ गई। टक्कर इतनी जोरदार थी कि कार ट्रक के पिछले हिस्से में फंस गई.

हादसा एक्सप्रेसवे के किलोमीटर संख्या 126 पर दींग रमपुरा गांव के पास हुआ। कार में सवार बेतिया (बिहार) निवासी वशिष्ठ दुबे (45 वर्ष), उनकी पत्नी रिंकी देवी (30 वर्ष), बेटे तन्मय दुबे (13 वर्ष), बेटी तेजस्वी दुबे (8 वर्ष) और ड्राइवर ब्रिटिश मिश्रा गंभीर रूप से घायल हो गए. इनमें वशिष्ठ दुबे और ड्राइवर की हालत नाजुक बताई जा रही है.

यूपीडा टीम और पुलिस ने क्रेन की मदद से कार को हटाकर घायलों को बाहर निकाला और एंबुलेंस से सैफई पीजीआई भेजा. डॉक्टरों की निगरानी में सभी का इलाज जारी है.

पुलिस के अनुसार वशिष्ठ दुबे गुजरात के मौरवी में सिक्योरिटी कंपनी चलाते हैं और परिवार सहित पैतृक गांव जा रहे थे. हादसे की सूचना के बाद क्षतिग्रस्त कार को कुदरैल चौकी में खड़ा कराया गया है. प्रभारी निरीक्षक बलराम मिश्रा ने बताया कि दुर्घटना ओवरटेक करने के दौरान हुई है.

Advertisements
Advertisement