ग्वालियर-मुरैना बॉर्डर पर भीषण हादसा:गिट्‌टी से भरे ट्रक ड्राइवर की जिंदा जलकर मौत, आरोपी चालक फरार

ग्वालियर-मुरैना बॉर्डर पर मंगलवार तड़के दर्दनाक सड़क हादसे में एक ट्रक ड्राइवर की जिंदा जलकर मौत हो गई। ट्रक ग्वालियर के बिलौआ से गिट्‌टी भरकर आगरा की ओर जा रहा था, तभी मुरैना जिले के रिठौरा थाना क्षेत्र में सामने से आ रहे तेज रफ्तार ट्रक से टक्कर हो गई। टक्कर के तुरंत बाद गिट्‌टी से भरे ट्रक में आग लग गई। आग इतनी तेजी से फैली कि चालक को सीट से हिलने तक का मौका नहीं मिला और वह ट्रक के अंदर ही जिंदा जल गया।

Advertisement

घटना मंगलवार सुबह लगभग 4 बजे लक्ष्मणगढ़ पुल के पास हुई। सूचना मिलते ही ग्वालियर के महाराजपुरा थाना प्रभारी धर्मेन्द्र सिंह यादव व मुरैना के रिठौरा थाना पुलिस मौके पर पहुंची और राहत-बचाव कार्य शुरू किया। आसपास से गुजर रहे वाहन चालकों की मदद से आग बुझाने की कोशिश की गई, लेकिन तब तक ट्रक पूरी तरह जल चुका था। थाना प्रभारी यादव ने बताया कि टक्कर इतनी तेज थी कि गिट्‌टी से भरे ट्रक में आग लग गई। टक्कर लगने के बाद आग इतनी तेजी से भड़की की ट्रक चालक को अपनी सीट से हिलने तक का मौका ना मिला और वह जिंदा ही चल गया।

 

धौलपुर का रहने वाला था मृतक

मृतक की पहचान राजस्थान के धौलपुर जिले के सैफऊ निवासी राघवेन्द्र शर्मा के रूप में हुई है। ट्रक धौलपुर के ट्रांसपोर्टर रविन्द्र चौधरी का बताया जा रहा है। सोमवार और मंगलवार की दरम्यानी रात राघवेन्द्र ट्रक नंबर RJ11 GB-5263 से बिलौआ खदान से गिट्‌टी भरकर आगरा के लिए निकला था। पुलिस ने मृतक के परिजनों को सूचना दे दी है और एफआईआर दर्ज कर ली गई है।

शव के अवशेष मर्चुरी भेजे

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, सामने से आ रहे ट्रक नंबर RJ11 GB-4908 के ड्राइवर ने तेज रफ्तार और लापरवाही से वाहन चलाते हुए सीधी टक्कर मारी, जिससे हादसा हुआ। टक्कर के बाद आग इतनी भयानक थी कि कोई भी बचाव संभव नहीं हो पाया। पुलिस ने शव के अवशेष मुरैना जिला अस्पताल के डेड हाउस पहुंचाए हैं।

टक्कर मारने वाला ट्रक चालक फरार

घटना के बाद से आरोपी ट्रक चालक फरार है। मुरैना पुलिस ने ट्रक को जब्त कर लिया है और आरोपी की तलाश में जुट गई है। चूंकि दुर्घटना स्थल मुरैना जिले के रिठौरा थाना क्षेत्र में आता है, इसलिए आगे की कार्रवाई रिठौरा पुलिस कर रही है।

 

 

Advertisements