Vayam Bharat

मुजफ्फरनगर में स्कूल वैन और ट्रैक्टर की भीषण टक्कर, आधा दर्जन बच्चे घायल

 

Advertisement

जनपद मुजफ्फरनगर :  शामली मुजफ्फरनगर हाईवे पर उस समय चीख पुकार मच गई, जिस समय गन्ने से भरे ट्रैक्टर ट्राली और गांव मुरादपुरा में स्थित सीसीएस पब्लिक स्कूल कि एक वैन में भिड़ंत हो गई .

स्कूल वैन में सवार लगभग आधा दर्जन स्कूल के बच्चों सहित ड्राइवर भी गंभीर रूप से घायल हो गया . मौके पर पहुंची पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से सभी घायलों को उपचार के लिए जिला चिकित्सालय में भिजवाया, जहां उनका उपचार चल रहा है .

दरअसल पूरा मामला तितावी थाना क्षेत्र के गांव जगाहेड़ी के पास का है l जहाँ पास के ही गांव मुरादपुरा मेँ स्थित सीसीएस पब्लिक स्कूल की एक वैन बच्चों को स्कूल से लेकर घर छोड़ने के लिए जा रही थी, वही मुजफ्फरनगर की ओर से आ रही एक गन्ने से भरी ट्रैक्टर ट्राली और स्कूली वैन की भिड़ंत हो गई .

वैन और ट्राली के बीच हुई टक्कर इतनी भीषण थी कि स्कूली वैन के परखचे उड़ गए और ट्रैक्टर भी छतिग्रस्त हो गया . हादसे के बाद घटनास्थल पर चीख पुकार मच गई. वही मौके पर मौजूद स्थानीय लोगों द्वारा घायल बच्चों को स्कूली वैन से बाहर निकला गया और पुलिस को सूचना दी गई.

वैन मेँ सवार लगभग आधा दर्जन बच्चों सहित वैन का ड्राइवर भी गंभीर रूप से घायल हो गया. सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने सभी घायलों को उपचार के लिए जिला चिकित्सालय मेँ भर्ती कराया गया . जहां उनका उपचार चल रहा है.

जिन बच्चों को मामूली चोटे आई है, उन्हें उपचार देकर उनके घर भेज दिया गया है. वहीं दो बच्चों की हालत गंभीर बताई जा रही है. स्थानीय लोगों की माने तो ट्रैक्टर ट्राली चालक अपने ट्रैक्टर को मौके पर छोड़कर फरार हो गया है. पुलिस मामले की जांच पड़ताल कर आगे की कार्यवाही में जुट गई है.

 

Advertisements