दमोह : छतरपुर स्टेट हाईवे पर मारा गांव के पास एक ट्रक ने बाइक को पीछे से टक्कर मार दी. हादसे में बाइक सवार पति-पत्नी की मौके पर व उनकी 17 साल की बेटी की इलाज के दौरान मौत हो गई. घटना रविवार दोपहर करीब 1 बजे की है.
पुलिस के मुताबिक किशनगंज गांव के कड़ोरी पटेल (45) अपनी पत्नी यशोदा (40) और बेटी आरती (17) के साथ शनिवार को हठरी गांव में एक शादी समारोह में गए थे.रविवार दोपहर जब वे बाइक से घर लौट रहे थे, तब मारा गांव के पास ये हादसा हुआ.घटना के बाद ट्रक लेकर ड्राइवर भाग निकला
ट्रक की पहचान, ड्राइवर की तलाश
हादसे के बाद स्थानीय लोगों ने नरसिंहगढ़ पुलिस चौकी और 108 एम्बुलेंस को सूचना दी.सभी को जिला अस्पताल ले जाया गया। डॉक्टरों ने कड़ोरी और यशोदा को मृत घोषित कर दिया। गंभीर रूप से घायल आरती को आईसीयू में भर्ती कराया गया, जहां इलाज के दौरान उसने भी दम तोड़ दिया.
नरसिंहगढ़ चौकी प्रभारी प्रसीता कुर्मी ने बताया कि ट्रक की पहचान कर ली गई है। ड्राइवर की तलाश जारी है.