Left Banner
Right Banner

जमीनी रंजिश का खौफनाक अंत: 45 वर्षीय सुखवीर यादव की गोली मारकर हत्या

इटावा: थाना सिविल लाइन क्षेत्र के ढूंढपुरा गांव में घर में बनी परचून की दुकान में लेटे 45 वर्षीय सुखवीर यादव की गोली लगने से मौत हो गई. मृतक के परिजनों ने पुरानी जमीनी रंजिश को लेकर हत्या का आरोप लगाया है.

घटना रात करीब 9 बजे की है, जब आसपास के लोगों ने गोली चलने की आवाज सुनी. मौके पर पहुंचने पर सुखवीर यादव के सीने में गोली लगी हुई मिली.घटना के समय मृतक की पत्नी फिरोजाबाद में अपने रिश्तेदारों से मिलने गई हुई थीं.

सूचना मिलते ही सिविल लाइन पुलिस, फॉरेंसिक टीम और क्षेत्राधिकारी नगर मौके पर पहुंचे और जांच में जुट गए. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है. सुखवीर ने बताया कि हमारे परिवार की अन्य परिवार के लोगों से जमीनी विवाद को लेकर रंजिश चल रही है.16 फरवरी 2021 में परिवार के लोगों के द्वारा पौन बीघा जमीन को लेकर उन लोगों ने हमारे पिता और चाचा के ऊपर जानलेवा हमला किया था.

जिसमें मेरे द्वारा पांच नामजद लोगों पर मुकदमा दर्ज करवाया गया था.मेरे पिता 65 वर्षीय रमेश चन्द्र यादव की 18 जनवरी को मौत हो गई. इसी जानलेवा हमला करने के मामले में पांच लोगों को न्यायालय ने 16 नवम्बर 2024 को पांचों को पांच वर्ष की सजा सुनाई है.सभी लोग जेल में बंद है.उनके ही परिवार के लोगों पर हत्या करने का शक है.

घर के बगल आम रास्ते को लेकर था जमीनी विवाद

सुकेश ने बताया हमारे घर के बगल से एक आम रास्ता था. जोकि मैंने एक व्यक्ति से बैनामा करवाया और दाखिल खारिज करवा दिया था.चार साल पूर्व इसी बात की नाराजगी को लेकर परिवार के लोगों ने लड़ाई झगड़ा किया और मेरे पापा और चाचा पर जानलेवा हमला किया था.लड़ाई झगड़े के मेरे पिता रमेश चन्द्र गंभीर रूप से घायल हो गए थे.जिनका इलाज चल रहा था और दो माह पहले उनकी मौत हो गई थी. फिलहाल पुलिस मामले की जाँच कर रही हैं.

Advertisements
Advertisement