MP के देवास में खौफनाक खेल, महिला के प्रेमी ने मासूम बच्‍चों की हत्‍या की, रात भर शव के पास सोया

देवास शहर के ढांचा भवन में मासूम भाई-बहन की संदिग्ध परिस्थिति में मौत होने से सनसनी फैल गई। 3 वर्षीय निशा और 7 वर्षीय हेमंत जब सुबह उठे नहीं तो उनकी मां ने पड़ोसन को बुलाया। वे दोनों बच्चों को लेकर पहले निजी अस्पताल और बाद में जिला अस्पताल पहुंचीं। जिला अस्पताल में बच्चों को मृत घोषित कर शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया। दोनों बच्चे शुक्रवार रात पड़ोस के घर में एक जन्मदिन की पार्टी में भी शामिल हुए थे। करीब 12 घंटे की जांच के बाद पुलिस ने रात में महिला के एक प्रेमी को हिरासत में ले लिया। बताया जा रहा है कि आरोपित का महिला से पार्टी के बाद रात में शराब के नशे में विवाद हुआ था, जिसके बाद उसने दोनों बच्चों की बेरहमी से हत्या कर दी। दोनों बच्चों से जमकर मारपीट की गई थी और गला दबाने की बात भी सामने आ रही है।

शनिवार सुबह बच्चों की मौत की खबर से ढांचाभवन के आसपास पूरे मोहल्ले में सनसनी फैल गई और बड़ी संख्या में लोग गली में जमा हो गए। सभी अलग-अलग तरह की बातें करते रहे। आसपास के लोगों ने बताया कि महिला के साथ एक पुरूष लोकेंद्र मालवीय निवासी सोनकच्छ भी था, जिससे रात में उसका झगड़ा हुआ था। रात को बच्चों के साथ जन्मदिन की पार्टी में शामिल हुए मोहल्ले के अन्य बच्चे भी आसपास ही बैठे दिखाई दिए। बच्चों की मां प्रिया यादव ने बताया कि सुबह 7 बजे बच्चाें को स्कूल भेजने के लिए उठाने का प्रयास किया तो वे नहीं उठे। पुलिस ने मामले में दिनभर मां व अलग-अलग लोगों से पूछताछ की। पुलिस पूछताछ में पता चला कि ट्रक ड्रायवर लोकेंद्र मालवीय और प्रिया यादव परिचित थे। मालवीय ने ही महिला को देवास में अपने परिचित के मकान में किराए का कमरा दिलाया था। यहां महिला व उसके दोनों बच्चे रह रहे थे

 

Advertisements