अमेठी में खौफनाक कांड: देवर ने भाभी और भतीजे को कुल्हाड़ी से मौत के घाट उतारा!

अमेठी : जिले के मुसाफिरखाना कोतवाली क्षेत्र के रुदौली पूरे भवन गांव में शनिवार को हुए दोहरे हत्याकांड से सनसनी फैल गई. खेत में कीटनाशक डालने के विवाद को लेकर देवर ने अपने परिजनों के साथ मिलकर भाभी और भतीजे पर कुल्हाड़ी से ताबड़तोड़ हमला कर उनकी हत्या कर दी.घटना के बाद आरोपी परिवार समेत मौके से फरार हो गए.

 

जानकारी के मुताबिक, गांव निवासी रामराज उर्फ राजू पासी (36 वर्ष) पुत्र स्वामीनाथ के खेत में तीन दिन पहले किसी अज्ञात व्यक्ति ने कीटनाशक डाल दिया था.रामराज को शक था कि यह काम उसके भतीजे आकाश (20 वर्ष) पुत्र उदयराज ने किया है.

 

इसी रंजिश में शनिवार सुबह करीब 11 बजे जब आकाश अपनी मां रामा (40 वर्ष) के साथ खेत में काम कर रहा था, तभी रामराज अपनी पत्नी रामलली, बेटियों निक्का (16), मधु (14) और बेटे चंदबाबू (10) के साथ मौके पर पहुंचा और मां-बेटे पर कुल्हाड़ी से हमला कर मौत के घाट उतार दिया.

 

घटना की जानकारी मिलते ही सीओ समेत कई थानों की फोर्स मौके पर पहुंची और शवों को पोस्टमार्टम के लिए मुसाफिरखाना सीएचसी भेजा.

मृतका के भाई जगराम ने आरोप लगाया कि रामराज ने अपने पूरे परिवार के साथ मिलकर उसकी बहन और भांजे की हत्या की है.

इस मामले पर मुसाफिरखाना एसएचओ विवेक सिंह ने बताया कि शवों को कब्जे में लेकर विधिक कार्यवाही की जा रही है.आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस की टीमें गठित कर छापेमारी कर रही हैं.

Advertisements
Advertisement