बिजनौर में खौफनाक वारदात: दावत से लौटे युवक की लाश कूड़े के ढेर में मिली!

 

बिजनौर : जनपद के थाना चांदपुर क्षेत्र के ग्राम शाहपुर भसौडी में एक युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत से हड़कंप मच गया.मृतक की पहचान गांव निवासी सुशील के रूप में हुई है.

जानकारी के अनुसार, रविवार शाम सुशील अपने पड़ोसी सोम्पाल के घर पोते के जन्मदिन की दावत में शामिल होने गए थे.दावत के बाद से ही वह अचानक लापता हो गया.परिजनों और ग्रामीणों ने रातभर उनकी तलाश की, लेकिन कोई सुराग नहीं मिला। सोमवार सुबह गांव के ही सोम्पाल के घर के पीछे कूड़े के ढेर में सुशील का शव बरामद हुआ। शव मिलने की सूचना पर मौके पर भारी भीड़ जुट गई और क्षेत्र में सनसनी फैल गई.

सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.मृतक के चाचा भगवान दास ने आरोप लगाया कि सुशील की मौत करंट लगने से हुई है। उन्होंने बताया कि शव सीधा पड़ा हुआ था, पैरों में चप्पल और कपड़े बिल्कुल सही हालत में थे.साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि रात 12 बजे तक सुशील दावत में मौजूद था और उसने शराब भी नहीं पी थी.

 

वहीं, सीओ देश दीपक ने बताया कि प्राथमिक जांच में युवक की मौत करंट लगने से प्रतीत हो रही है.शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और मामले की जांच की जा रही है.फिलहाल पुलिस सभी पहलुओं की जांच में जुटी है और पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के कारणों की सच्चाई सामने आ पाएगी.

Advertisements
Advertisement