उत्तर प्रदेश : फतेहपुर जिले के सदर कोतवाली क्षेत्र स्थित शादीपुर गैस गोदाम के पास आज शुक्रवार दोपहर एक सिपाही ने अपनी सर्विस रायफल से खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली. मृतक सिपाही की पहचान महेंद्र कुमार पाल (32) के रूप में हुई है, जो मूल रूप से प्रयागराज जनपद का निवासी था और पुलिस लाइन में तैनात था.
बताया जा रहा है कि महेंद्र कुमार पुलिस अधीक्षक की सुरक्षा में तैनात था. शुक्रवार दोपहर महेंद्र कुमार ने अपने किराए के कमरे में अपनी सर्विस रायफल से खुद को गोली मार ली. गोली चलने की आवाज सुनकर आस-पड़ोस के लोग मौके पर पहुंचे, लेकिन तब तक सिपाही की मौत हो चुकी थी.
सूचना पाकर पुलिस के उच्च अधिकारियों ने मौके पर पहुंचकर निरीक्षण किया और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. पुलिस यह जांच कर रही है कि कहीं महेंद्र कुमार मानसिक तनाव या किसी बीमारी से तो नहीं जूझ रहा था.
सवाल यह भी उठ रहा है कि क्या महेंद्र कुमार किसी व्यक्तिगत समस्या से परेशान था या उसे ड्यूटी के दौरान किसी प्रकार का दबाव झेलना पड़ रहा था? एसपी सुरक्षा में तैनात रहना एक जिम्मेदारी भरा काम होता है। ऐसे में यह भी जांच का विषय है कि क्या ड्यूटी के तनाव का इस घटना से कोई संबंध है.
शुरुआती जांच में मामला आत्महत्या का प्रतीत हो रहा है, लेकिन पुलिस हर पहलू को ध्यान में रखते हुए गहन पड़ताल कर रही है.फरेंसिक टीम ने मौके से साक्ष्य जुटाए हैं और पुलिस अधिकारी मामले की तह तक जाने का दावा कर रहे हैं. महेंद्र कुमार के परिजनों को घटना की सूचना दे दी गई है.
आखिर क्या कारण था कि महेंद्र कुमार को इतना बड़ा कदम उठाना पड़ा? यह सवाल अब भी बना हुआ है। पुलिस की जांच के बाद ही इस रहस्य से पर्दा उठ पाएगा.