मध्य प्रदेश : जबलपुर जिले के घमापुर थाना क्षेत्र के कजलियां मेले में रविवार रात हुए मामूली विवाद ने सोमवार को एक मजदूर की जान ले ली.वार्ड नंबर 47 निवासी 20 वर्षीय यश महरौलिया पेशे से मजदूर का आरोपी करू से पत्थर फेंकने को लेकर विवाद हुआ था.विवाद के बाद आरोपी करू ने अपने साथियों सोना, सत्यम लखेरा, शुभम लखेरा और सुंदरम लखेरा को बुलाया.पांचों ने मिलकर यश पर लाठी-डंडों से ताबड़तोड़ हमला कर दिया.
हमले में गंभीर रूप से घायल यश को पहले विक्टोरिया अस्पताल ले जाया गया, जहां से मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया.यहां उपचार की व्यवस्था को लेकर घंटों मशक्कत चली, जिसके बाद हालत बिगड़ने पर परिजन उसे लेकर गोरखपुर थाना अंतर्गत आदि शक्ति अस्पताल में भर्ती कराया गयासोमवार दोपहर इलाज के दौरान यश ने दम तोड़ दिया
दो गिरफ्तार बाकी की तलाश जारी-
सूचना पर टीआई प्रतीक्षा मार्को दलबल के साथ मौके पर पहुंची.परिजनों ने सभी हमलावरों के नाम पुलिस को बताए और तत्काल गिरफ्तारी की मांग की.घमापुर पुलिस ने देर रात कार्रवाई करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया, जबकि तीन फरार हैं. उनकी तलाश में दबिश दी जा रही है.
क्षेत्र में आक्रोश का माहौल-
इस घटना ने क्षेत्र में आक्रोश फैला दिया है.परिजनों और स्थानीय लोगों का कहना है कि कजलियां मेले में पर्याप्त पुलिस बल मौजूद नहीं था, जिससे विवाद बढ़ा और जानलेवा हमले में बदल गया.
थाना प्रभारी घमापुर,प्रतीक्षा मार्को कहना हैं-
सभी आरोपियों पर हत्या का केस दर्ज कर लिया गया है और फरार आरोपियों को भी जल्द गिरफ्तार कर न्यायालय के समक्ष पेश किया जाएगा.