झारखंड में खौफनाक वारदात: DJ को लेकर विवाद, जीजा-साले ने मिलकर की पूर्व मुखिया की हत्या…

डीजे बंद करने को लेकर झारखंड के खूंटी में ऐसा बवाल मचा की जीजा-साला की जोड़ी ने पीट-पीटकर गांव के ही पूर्व मुखिया की बेरहमी से हत्या कर दी. मामले की जानकारी होते ही गांव में हड़कंप मच गया और इलाके की स्थिति तनावपूर्ण हो गई. घटना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. साथ ही मामले में कार्रवाई करते हुए दोनों आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.

Advertisement

खूंटी जिले के तहत आने वाले खूंटी थाना क्षेत्र के डडगमा गांव में डीजे बजाने के विवाद में दो लोगों ने पीट-पीटकर पूर्व मुखिया की बेरहमी से हत्या कर दी. गांववालों ने बताया किशुक्रवार की शाम गांव में सरहुल पर्व का आयोजन किया गया था. इस दौरान डीजे बज रहा था और लोग डीजे की धुन पर पारंपरिक नृत्य कर रहे थे. इसी दौरान डीजे पर गाना बजाने को लेकर डडगमा गांव के ही पूर्व मुखिया रोड़ा भृंगराज ने विरोध जताने लगे.

डीजे विवाद में पूर्व मुखिया की हत्या

इसी विवाद के बाद उसी गांव के रहने वाले एतवा मुंडा और उसके साले बुधराम पाहन ने बुजुर्ग रोड़ा भृंगराज की बेरहमी से पिटाई कर दी और फिर वह उन्होंने उसे पीसीसी सड़क पर धक्का मार दिया. वह सड़क पर गिरते ही बेहोश हो गए. मामले की जानकारी होते मौके पर बड़ी संख्या गांववालों की भीड़ जुट गई. वह पूर्व मुखिया को लेकर आनन-फानन में खूंटी के सदर अस्पताल पहुंचे, जहां डॉक्टरों ने जांच के बाद उन्हें मृत घोषित कर दिया.

आरोपी जीजा-साले अरेस्ट

इधर ड़ड़गमा गांव मे डीजे बजाने के विवाद में पूर्व मुखिया की हत्या से स्थित तनावपूर्ण हो गई. इसके बाद मामले की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची खूंटी थाना की पुलिस ने हत्या के आरोपी जीजा-साले को गिरफ्तार कर लिया है. साथ ही शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. पुलिस ने एहतियात के तौर पर गांव में गश्त बढ़ा दी है.

Advertisements