मैगलगंज में खौफनाक वारदात: पति ने पहली पत्नी से की बात तो दूसरी पत्नी ने चाकू से काट दिया नाजुक अंग

मैगलगंज : मजरे कचनाव में शनिवार रात पहली पत्नी से फोन पर बातचीत को लेकर विवाद के बाद दूसरी पत्नी नाजरीन ने पति अंसार पर हमला कर उसके नाजुक अंग को काट दिया.नाजरीन को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है, जबकि अंसार का इलाज रायबरेली एम्स में जारी है.

 

 

हारीमऊ गांव की रहने वाली नाजरीन ने आठ माह पहले शादी से पहले अंसार से कहा था कि वह अविवाहित है.शादी के समय नाजरीन को पहली पत्नी के बारे में पता नहीं था.बाद में यह बात उजागर हुई और दोनों के बीच विवाद होते रहे.दो माह पहले भी नाजरीन ने थाने में तहरीर दी, जिससे पहली पत्नी मायके चली गई.

 

 

इसके बावजूद अंसार फोन पर पहली पत्नी से संपर्क करता रहा, जिससे तनाव और बढ़ गया.शनिवार रात यह बात विवाद का कारण बनी.गुस्से में नाजरीन ने चाकू से अंसार पर हमला कर कई वार किए और उसके नाजुक अंग को काट दिया. अंसार की गंभीर हालत को देखते हुए उसे एम्स रायबरेली में भर्ती कराया गया.पुलिस मामले की जांच कर रही है.

 

Advertisements