सिंगरौली : जिले के जयंत पुलिस चौकी क्षेत्र की शैलो बस्ती निवासी एक युवक की निर्मम तरीके से हत्या किये जाने का सनसनीखेज मामला सामने आया है. बताया जा रहा है कि रात को मृतक वीरेंद्र भारती पिता हरिप्रसाद भारती 35 साल घर में दोस्तों के साथ चिकन पार्टी कर रहा था.
पार्टी के दौरान किसी बात को लेकर विवाद शुरू हो गया तो दोस्त ने वीरेंद्र पर लाठी से प्राणघातक हमला कर दिया, जिसमें उसकी मौत हो गई. साथी को मौत के घाट उतारने के बाद दोस्त मौके से फरार हो गया, जिसकी तलाश पुलिस द्वारा की जा रही है.
पुलिस ने बताया कि वीरेंद्र भारती आरंगपानी म्योरपुर का रहने वाला था, जो शैलो बस्ती में रहकर कामधाम करता था. सुबह जानकारी मिलने पर पहुंची पुलिस ने पंचनामा तैयार कर शव को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया. पुलिस ने बताया कि युवक की हत्या के मामले में कुछ संदेहियों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है.
बताया जा रहा है कि चिकन पार्टी में शाह हुसैन नाम का युवक था, लिहाजा पुलिस उसकी तलाश कर रही है। बताया जा रहा है कि पार्टी में विवाद के पीछे की मुख्य वजह चिकन खत्म हो जाना था.