सोनभद्र में खौफनाक वारदात: युवक ने साखू के पेड़ से लटककर दी जान, परिवार पर टूटा दुखों का पहाड़!

सोनभद्र : जिले के बभनी थाना क्षेत्र के चपकी गांव में शनिवार की रात एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। 35 वर्षीय युवक चंद्र प्रताप ने गांव से कुछ दूर एक साखू के पेड़ से लटककर अपनी जान दे दी. सुबह जब गांव वालों ने उसका शव देखा तो हड़कंप मच गया.पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लिया और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

Advertisement1

 

मिली जानकारी के अनुसार, मृतक चंद्र प्रताप पुत्र रामसरन अपने परिवार के साथ भोजन करने के बाद रात में सोने चला गया था. उसकी पत्नी इंद्रावती ने बताया कि आधी रात के करीब जब उनकी नींद खुली, तो उन्होंने चंद्र प्रताप को बिस्तर पर नहीं पाया। परेशान होकर उन्होंने परिवार के अन्य सदस्यों को इसकी जानकारी दी और सब मिलकर उसकी तलाश में जुट गए.

 

सुबह होते ही, घर से करीब 200 मीटर दूर एक साखू के पेड़ पर गमछे के फंदे से लटका चंद्र प्रताप का शव मिला. इस दृश्य को देखकर पूरे परिवार में मातम छा गया। मृतक की पत्नी इंद्रावती का रो-रोकर बुरा हाल है. चंद्र प्रताप के दो छोटे बच्चों के सिर से पिता का साया असमय उठ जाने से पूरे परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है.

 

घटना की सूचना मिलते ही, उप निरीक्षक तेज बहादुर सिंह पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे. उन्होंने शव का पंचनामा किया और पोस्टमार्टम के लिए सीएचसी दुद्धी भिजवा दिया. पुलिस ने बताया कि अभी तक आत्महत्या के कारणों का पता नहीं चल पाया है. मृतक के पिता की तहरीर पर पुलिस ने जांच शुरू कर दी है और आवश्यक कानूनी कार्रवाई की जा रही है. इस घटना से पूरे गांव में शोक की लहर दौड़ गई है.

 

Advertisements
Advertisement