सिद्धार्थनगर : बल्ब चोरी करने पर युवक से थूक चटवाया गया. आरोपी को ऑटो पार्ट्स दुकानदार ने दुकान से एलईडी बल्ब चुराते रंगे हाथों पकड़ा था. इसके बाद आसपास के दुकानदार और करीब 20 लोगों ने मिलकर उसे जमकर पीटा.
आरोपी बार-बार हाथ जोड़कर चोरी की गलती को मानकर माफी मांगता रहा. लेकिन भीड़ में उसकी किसी ने नहीं सुनी. हद तो तब हो गई, जब दुकानदार ने उससे कहा- जमीन पर थूको और फिर अपनी जीभ से चाटो. घटना रविवार शाम ढेबरुआ थाना क्षेत्र के तुलसियापुर चौराहे की है.
घटना से जुड़ा 1 मिनट 7 सेकेंड का एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर सामने आया है. वीडियो में दुकानदार और करीब 20 लोग युवक को पीटते हुए और थूककर चटवाते दिख रहे हैं. वीडियो में युवक हाथ जोड़कर माफी मांगते दिख रहा है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.
पूरा मामला
ढेबरुआ थाना क्षेत्र के तुलसियापुर गांव में आशीष पांडेय अपने घर के पास ही ऑटो स्पेयर पार्ट्स और बाइक रिपेयरिंग की दुकान चलाते हैं. आशीष ने बताया- शनिवार को शाम करीब 4 बजे दुकान पर एक युवक बाइक में इंडिकेटर लगवाने के लिए आया था. मैं इंडिकेटर लेने के लिए दुकान के अंदर चला गया.
युवक ने पानी मांगा तो मैंने दुकान में आकर थरमस जार से पानी लेकर पी लेने को कहा. युवक अंदर आया और जार के पास रखे एलईडी के पैकेट में से 1 एलईडी चुराकर जेब में रख लिया और दूसरा एलईडी चोरी करते समय बल्ब जमीन पर गिर गया. आवाज सुनकर मैं पलटा तो युवक वहीं पर खड़ा हुआ था. मैंने आकर चेक किया तो पैकेट में 5 के बजाय सिर्फ 3 ही एलईडी थे. पहले उसने इनकार किया, लेकिन तलाशी में उसकी पैंट की जेब से एक एलईडी बल्ब बरामद हुआ.
सिर्फ 260 रुपए के लिए युवक से हुई मारपीट
जेब से एलईडी बल्ब मिलने के बाद भी युवक चोरी मानने से इनकार कर रहा था. इसके बाद दुकानदार आशीष पांडेय और आसपास के करीब 20 अज्ञात लोगों ने उसे लात-घूंसे से पीटना शुरू कर दिया. युवक बार-बार माफी की गुहार लगाता रहा, लेकिन किसी ने नहीं सुनी. दुकानदार ने जमीन पर थूककर युवक को चाटने को कहा. जब उसने इनकार किया तो उसे पीटा गया और फिर जबरन गर्दन झुकाकर थूक चटवाया गया. इस एलईडी बल्ब की कीमत सिर्फ 260 रुपए थी.
थाना प्रभारी बोले- तहरीर पर होगी कार्रवाई
करीब 15 मिनट की पिटाई और थूक चटवाने के बाद दबंगों ने युवक को छोड़ दिया. वह अपनी बाइक लेकर चला गया. वीडियो संज्ञान में आने के बाद जब पुलिस दुकान पर पहुंची तो दुकानदार ने बताया- पीड़ित युवक का नाम छांगुर (38) है. वह ढेबरुआ थाना क्षेत्र के बढ़नी चौकी अंतर्गत धनौरा गांव का रहने वाला है.
ढेबरुआ थानाध्यक्ष गौरव सिंह ने बताया- अब तक किसी पक्ष से कोई तहरीर नहीं मिली है. वीडियो संज्ञान में आने के बाद पुलिस ने जांच की है. थूक चटवाना अपराध है. पीड़ित युवक की तलाश की जा रही है. उसकी तहरीर पर दुकानदार और अन्य आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.