उत्तर प्रदेश : जनपद हाथरस में बहन से चैटिंग करने वाले युवक को सबक सिखाने के लिए एक भाई लुटेरा बन गया और अपने तीन सस्थियों के साथ मिलकर उसने लूट की बड़ी वारदात को अंजाम तक दे दिया, लेकिन घटना के 36 घंटों के अंदर ही थाना पुलिस ने एसोजी टीम की मदद से मुठभेड़ के बाद चारों लुटेरों को गिरफ्तार कर लिया, मुठभेड़ के दौरान आरोपी फरहान के पैर में गोली भी लगी है, जिसे उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
लूट की घटना को अंजाम देने से पहले आरोपी फरहान ने सादाबाद की एक जिम में अपने साथियों के साथ मिलकर इस लूट की वारदात को अंजाम देने के लिए योजना बनाई थी, फरहान ने अपने साथियों को बताया कि सादाबाद के मुरसान रोड स्थित रामनगर निवासी सर्राफा कारोबारी मनोज कुमार वर्मा का बेटा हर्ष उसकी बहन से चैट करता है और वह हर्ष को सबक सिखाना चाहता है.
लूट की योजना में फरहान ने पीड़ित सर्राफा कारोबारी मनोज कुमार वर्मा की दुकान के बराबर में ही सर्राफे की दुकान चलाने वाले आदर्श वर्मा को भी अपने प्लान में शामिल कर लिया.
योजना के अनुसार पहले चारों लोगों ने आरोपियों ने रैकी की और 14 फरवरी की शाम को जब सर्राफा कारोबारी मनोज कुमार वर्मा अपनी दुकान को बंद करने स्कूटी से वापस घर जा रहे थे, तभी मौका पाकर आरोपी फरहान ने अपने साथियों के साथ मिलकर मनोज कुमार वर्मा से सोने और चांदी के आभूषणों के साथ स्कूटी को लूट लिया और चारों आरोपी मौके से फरार हो गए, लूट की यह वारदात पास में ही लगे हुए एक सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई.
मामले की जांच पड़ताल में जुटी पुलिस और एसओजी टीम को मुखबिर से मिली कि सर्राफा कारोबारी से लूट करने वाले बदमाश सादाबाद के मडनई से मथुरा रोड खड़े हुए है, सूचना मिलते ही पुलिस और एसोजी टीम ने बदमाशों की घेराबंदी करना शुरू कर दिया, बदमाशों ने अपने आपको घिरता देख पुलिस और एसोजी टीम पर अवैध असलहों से फायरिंग करना शुरू कर दिया, पुलिस और एसोजी टीम ने जवाबी फायरिंग करते हुए मुख्य आरोपी फरहान पुत्र सलीम, उसके साथी रावत पुत्र देवानंद रावत, इलफाज उर्फ सैजू पुत्र इलियाज, आदर्श वर्मा पुत्र सुरेन्द्र वर्मा निवासीगण सादाबाद को गिरफ्तार कर लिया, मुठभेड़ के दौरान आरोपी फरहान के पैर में गोली लगी है, जिसे उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
लूट की घटना और मुठभेड़ के बारे में हाथरस पुलिस अधीक्षक चिरंजीव नाथ सिन्हा ने जानकारी देते हुए बताया कि बदमाशों ने 14 फरवरी को लूट की घटना को अंजाम दिया था, पुलिस और एसोजी टीम ने सराहनीय कार्य करते हुए महज 36 घंटो के अंदर ही बदमाशों को मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार किया है, बदमाशों के कब्जे से 600 ग्राम सोने के आभूषण, 200 ग्राम चांदी के आभूषण, 2 तमंचे, 1 जिंदा कारतूस, 1 खोका कारतूस, और 1 मिस कारतूस को भी बरामद किया है।