Left Banner
Right Banner

पुरानी रंजिश का खौफनाक अंजाम, युवक पर ताबड़तोड़ फायरिंग, आरोपी फरार

Hapur News : पिलखुवा कोतवाली क्षेत्र में लाखन गांव में पुरानी रंजिश के चलते एक युवक पर फायरिंग कर दी, जिसमें युवक घायल हो गया. जिसको एक अस्पताल में भर्ती कराया गया है।वहीं सूचना पर पहुंची पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.

क्या है पूरा मामला

दरअसल, गांव लाखन के रहने वाले मनजीत ने मुकदमा दर्ज कराते हुए बताया मनीष राणा से पुरानी रंजिश चल रही है. शनिवार की रात को उसका भाई अमित मंदिर के पास खजूर के पेड़ के पास बैठा हुआ था. तभी मनीष और अनुज वहां पहुंच गए और अमित के साथ गाली गलौज करने लगे.

अमित ने इसका विरोध किया तो आरोपियों ने युवक पर फायरिग कर दी. अमित के दाहिने हाथ की हथेली और दाहिने कंधे के पीछे पीठ पर दो गोली लगने से वह गंभीर रूप से घायल हो गए.

अस्पताल में कराया भर्ती

आवाज सुनकर आसपास के लोग मौके पर दौड़े तो आरोपी मौके से फरार हो गए। मौके पर लोगों की भीड़ एकत्रित हो गई और परिजन भी पहुंच गए. घायल को गंभीर हालत में हएक अस्पताल में भर्ती कराया गया है. जहां चिकित्सक उसका उपचार कर रहे हैं. घटना की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी.

क्या बोली पुलिस

पिलखुवा कोतवाली प्रभारी निरीक्षक रघुराज सिंह ने बताया कि एक युवक के गोली लगने का मामला सामने आया है. घायल के भाई की तहरीर के आधार पर दो लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. आरोपियों को गिरफ्तार करने के लिए दबिश दी जा रही है. जल्द ही आरोपी गिरफ्तार होंगे.

Advertisements
Advertisement