बिजनौर के अफजलगढ़ में भीषण सड़क हादसा: एक की मौत, दो गंभीर घायल

 

बिजनौर: राष्ट्रीय राजमार्ग-74 पर शुक्रवार सुबह अफजलगढ़ थाना क्षेत्र के मनोहरवाली कट के पास एक दर्दनाक सड़क हादसे में 32 वर्षीय युवक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दो अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए. हादसा उस वक्त हुआ जब मुर्गा लादकर अफजलगढ़ की ओर जा रही मैक्स पिकअप की सामने से आ रहे आईसर कैंटर से जोरदार टक्कर हो गई.

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, टक्कर इतनी भीषण थी कि पिकअप वाहन के परखच्चे उड़ गए. वाहन में सवार ताजुद्दीन की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि मोहम्मद इमरान और आरिफ गंभीर रूप से घायल हो गए. स्थानीय लोगों की मदद से दोनों घायलों को 108 एंबुलेंस के ज़रिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) अफजलगढ़ पहुंचाया गया, जहां से प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें हायर सेंटर रेफर कर दिया गया.

सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.थानाध्यक्ष सुमित राठी ने बताया कि हादसे की जांच की जा रही है। तहरीर मिलने पर आगे की विधिक कार्रवाई की जाएगी.

Advertisements
Advertisement