Left Banner
Right Banner

आगर-मालवा में भीषण सड़क हादसा, ट्रक-कार की भिड़ंत में दो की मौत, दो गंभीर

 

मध्य प्रदेश: आगर मालवा सोमवार-मंगलवार दरमियान रात में आगर उज्जैन मार्ग पर कृषि विज्ञान केंद्र के समीप एक ट्रक व एक कार की आमने-सामने जोरदार भिड़ंत हो गई, भिड़ंत तेज थी कि दोनों वाहन रोड़ से करीब 500 मीटर दूर खेत में जा गिरे, इस भिड़ंत दो व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई, वहीं दो गंभीर रूप से घायल है, जिन्हें इलाज के लिए रेफर किया गया है.

कोतवाली पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया कि यह हादसा रात को करीब 3:00 बजे हुआ है, जिसमें कार में सवार राजगढ़ जिले के जीरापुर से एक परिवार इलाज के लिए इंदौर जा रहा था,

 

जिनकी कार की आगर उज्जैन मार्ग पर कृषि विज्ञान केंद्र के समीप एक ट्रक से आमने-सामने भिड़ंत हो गई, जिससे कार में सवार अरविंद पिता एलम सिंह निवासी जीरापुर और मंजू सोनी पति कमलेश सोनी निवासी जीरापुर की मौके पर ही मौत हो गई, वहीं कमलेश सोनी और शुभम सोनी गंभीर रूप से घायल हो गए, जिन्हें उपचार के लिए आगर जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां से उन्हें उचित उपचार हेतु रेफर कर दिया गया.

Advertisements
Advertisement