अमेठी में भीषण सड़क हादसा: तेज रफ्तार कार ने बाइक सवार दो युवकों को कुचला, मौके पर मौत

अमेठी: जिले के मोहनगंज थाना क्षेत्र में रायबरेली-अयोध्या हाईवे पर एक दर्दनाक सड़क हादसा सामने आया है. अलईपुर के पास तेज रफ्तार कार ने बाइक में जोरदार टक्कर मार दी, जिससे बाइक सवार दो युवकों की मौके पर ही मौत हो गई.

Advertisement

हादसे में जान गंवाने वाले युवकों की पहचान आकाश दीप रैदास (23 वर्ष), पुत्र राजकुमार निवासी अस्था मजरा, थाना मलवा, फतेहपुर और सर्वेश कन्नौजिया (25 वर्ष), पुत्र रामसनेही निवासी फतेहपुर के रूप में हुई है.

Ads

घटना की सूचना मिलते ही मोहनगंज पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया. पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए दुर्घटना कार और उसके चालक को हिरासत में ले लिया है. थानाध्यक्ष राकेश सिंह ने बताया कि मृतकों के परिजनों को सूचित कर दिया गया है और आगे की विधिक कार्रवाई की जा रही है.

वहीं इस हादसे से क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई है. स्थानीय लोगों ने प्रशासन से सड़क पर स्पीड कंट्रोल और यातायात व्यवस्था सुधारने की मांग की है.

Advertisements