बहराइच में भीषण सड़क हादसा, अर्टिगा और ओमनी की टक्कर में 7 घायल, 2 गंभीर

बहराइच: जिले के जरवल रोड थाना क्षेत्र में तेज रफ्तार अनियंत्रित गाड़ी ने सामने से आ रही रही एक अन्य चार पहिया वाहन को ठोकर मार दी. दुर्घटना में सात लोग घायल हो गए. दो घायलों की हालत गंभीर होने पर मेडिकल कॉलेज बहराइच रेफर कर दिया गया है.

जरवलरोड थाना अंतर्गत लखनऊ बहराइच मार्ग पर झुकिया मोड़ के पास रविवार सुबह करीब 9.30 बजे गोंडा से लखनऊ जा रही अर्टिगा कार ने सामने से आ रही ओमनी कार को ठोकर मार दी. ठोकर लगते ही ओमनी कार अनियंत्रित होकर पलट गई. इस दुर्घटना में जिला बाराबंकी थाना रामनगर ग्राम सूढ़िया मऊ निवासी 28 वर्षीय नफीस पुत्र मोहर्रम अली,25 वर्षीय अब्बुशमहमा पुत्र नजर अली,26 वर्षीय सत्तार,75 वर्षीय मोहर्रम अली पुत्र मैकू,26 वर्षीय नाजिया पत्नी नफीस 35 वर्षीय आलम पुत्र आजम घायल हो गए.

घायल की सूचना पर पहुंचे जरवल रोड थाने के उप निरीक्षक आदित्य कुमार जांच पड़ताल में जुटे हुए हैं

उपनिरीक्षक आदित्य कुमार पुलिस फोर्स के साथ पहुंच कर एंबुलेंस से सभी को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मुस्ताबाद पहुंचाया. प्राथमिक उपचार के बाद हालत गंभीर देख नसर अली व अब्दुल सत्तार को मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया है. थानाध्यक्ष बृजराज प्रसाद ने बताया लापरवाही पूर्वक गाड़ी चलाने के आरोप में आर्टिका चालक के विरुद्ध केस दर्ज की जा रही है.

Advertisements
Advertisement