बहराइच में तेज रफ्तार बस ने ऑटो में टक्कर मार दी. हादसे में एक ही परिवार के पांच लोगों की मौत हो गई. जबकि लगभग एक दर्जन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. घटना से मौके पर चीख पुकार मच गई. सभी लोग वलीमा में शामिल होने जा रहे थे.
यूपी के बहराइच में मंगलवार को भीषण हादसा हो गया. यहां तेज रफ्तार बस ने ऑटो में टक्कर मार दी. हादसे में एक ही परिवार के पांच लोगों की मौत हो गई. जबकि करीब एक दर्जन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. घटना से मौके पर अफरातफरी मच गई. सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को अस्पताल पहुंचाया.
हादसा गोंडा-बहराइच मार्ग पर खूंटेहना चौकी के काटिलिया के पास हुआ.बताया गया कि मृतक और घायल हुजूरपुर थाना क्षेत्र के हीरापुर गांव के रहने वाले हैं. वह ऑटो बुक करके पयागपुर थाना क्षेत्र के कोलुहवा गांव में एक रिश्तेदार के घर वलीमा में शामिल होने जा रहे थे. रास्ते में बस ने ऑटो में टक्कर मार दी. मृतकों की पहचान अजीम (12), फहद (05), मरियम (65), अमजद (45) और मुन्नी (45) के रूप में हुई है.
हादसा देख मौके पर लोगों की भीड़ लग गई. देखते ही देखते गोंडा-बहराइच मार्ग पर लंबा जाम लग गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने एंबुलेंस के माध्यम से सभी को मेडिकल कॉलेज के लिए भेजा. शवों को मर्चुरी में रखवाया है.पुलिस ने गाड़ियों को हटवाकर यातायात बहाल कराया.