बरेली : इज्जत नगर थाना क्षेत्र में दर्दनाक सड़क हादसे में तीन बच्चों के पिता की मौत हो गई . मृतक बॉबी अपने भाई लकी को निजी अस्पताल में देखने के बाद ड्यूटी के लिए जा रहे थे तभी सौ फुटा रोड पर एक टेंपो ने पीछे से उनकी बाइक को टक्कर मार दी.
हादसे मे बॉबी गंभीर रूप से घायल होगा सूचना मिलते मौके पहुंची पुलिस ने टेंपो चालक को हिरासत में लेकर थाने भेज दिया और घायल को एम्बुलेंस से इलाज लिए अस्पताल भेज दिया इलाज के दौरान बॉबी की मौत हो गई. मौत की खबर सुनते ही मृतक के परिवार में कोहराम मच गया उनकी पत्नी लक्ष्मी का रो रोकर बुरा हाल है.
पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और मामले में आगे करवाई जा रही है. इज्जतनगर पुलिस ने बताया सड़क हादसे में उनके क्षेत्र में मौत का मामला सामने आया पुलिस ने शव पोस्टमोर्टम के लिए भेज दिया है संबंधित मामले की अग्रिम कार्रवाई जारी है.