ब्यावर में भीषण सड़क हादसा: तेज रफ्तार बोलेरो ने बाइक सवार को मारी जोरदार टक्कर, हालत नाजुक

ब्यावर: रायपुर थाना क्षेत्र के कालब कला और हरिपुर के बीच आज सुबह एक दर्दनाक हादसा हो गया. जहां तेज रफ़्तार बोलेरो ने एक बाइक को टक्कर मार दी. इस दर्दनाक हादसे में बाइक सवार युवक गंभीर रूप से घायल हो गया. टक्कर इतनी जोरदार थी की बाइक बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई. स्थानीय लोगों की मदद से घायल युवक को तुरंत रायपुर के सरकारी चिकित्सालय पहुंचाया गया.

Advertisement

हादसे में बाइक सवार गंभीर रूप से घायल हो गए. जहां प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टरों ने उनकी गंभीर हालत को देखते हुए उन्हें ब्यावर रेफर कर दिया. जानकारी के अनुसार, घायल की पहचान गोपाल सिंह के रूप में हुई है. हादसे में युवक के पैर में फैक्चर हुआ है और सर में गंभीर चोट आई है.

मौके पर जुटे लोगों की सुचना पर पहुंची पुलिस ने बोलेरो व बाइक को कब्जे में ले लिया है, साथ ही पुलिस पूरे मामले की जांच में जुट गई है. पुलिस के अनुसार, हादसे का कारण तेज रफ्तार माना जा रहा है.

Advertisements