चंदौली : अलीनगर थाना क्षेत्र के ताराजीवनपुर चौराहे पर तेज रफ्तार मालवाहक मैजिक ने बाइक को टक्कर मार दी, जिससे बाइक सवार दो सगे भाई गंभीर रूप से घायल हो गए. घायलों को जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां हालत नाजुक होने पर एक को बीएचयू ट्रामा सेंटर रेफर किया गया. वहां इलाज के दौरान छोटे भाई की मौत हो गई. हादसे के बाद मृतक के परिवार में मातम छा गया.
सदलपुरा गांव निवासी गोविंद राम और अरविंद कुमार पीडीडीयू नगर से अपने गांव लौट रहे थे. ताराजीवनपुर चौराहे के पास मालवाहक मैजिक ने उनकी बाइक को जोरदार टक्कर मार दी. हादसे में बाइक अनियंत्रित होकर पलट गई और दोनों भाई सड़क पर गिरकर बुरी तरह घायल हो गए.
घटनास्थल पर मौजूद लोगों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को निजी वाहन से जिला अस्पताल भिजवाया. डॉक्टरों ने छोटे भाई गोविंद राम की गंभीर स्थिति देखते हुए उसे बीएचयू ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई.
गोविंद की मौत की सूचना मिलते ही परिवार में कोहराम मच गया. पत्नी प्रेमलता, बेटे अनुज और बेटियों अन्नू और तन्नू का रो-रोकर बुरा हाल हो गया. बड़ा भाई अरविंद का इलाज जिला अस्पताल में जारी है.
हादसे के बाद पुलिस ने मालवाहक वाहन को कब्जे में ले लिया है और चालक के खिलाफ कार्रवाई शुरू कर दी है.दुर्घटना की जांच जारी है.
गांव के लोगों ने इस घटना पर दुख जताते हुए प्रशासन से सड़क पर स्पीड ब्रेकर बनाने और यातायात नियंत्रण के सख्त प्रबंध करने की मांग की है. लगातार हो रहे हादसे क्षेत्र में चिंता का विषय बने हुए हैं.