चंदौली : जनपद चंदौली के अलीनगर थाना क्षेत्र में महेवा गांव के पास नेशनल हाईवे-19 पर भीषण सड़क हादसा हुआ. पहले से खड़ी हाइवा में तेज रफ्तार कार के अनियंत्रित होकर टकरा जाने से एक ही परिवार के चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि कार के परखच्चे उड़ गए, और मौके पर अफरातफरी मच गई.
स्थानीय लोगों की सूचना पर मौके पर पहुंची अलीनगर पुलिस और NHAI हेल्पलाइन टीम ने तत्काल रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया. कार सवार चारों घायलों को सुरक्षित बाहर निकालकर नजदीकी निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया. घायलों में 62 वर्षीय बुजुर्ग महिला सविता मौर्या की हालत बेहद गंभीर बताई जा रही है. हादसे के वक्त कार सवार सभी लोग वाराणसी से बिहार के पटना जा रहे थे.
हादसे में घायल परिवार के सदस्य बिहार, पटना के निवासी हैं। घायलों की पहचान सिद्धार्थ राज (33 वर्ष), अभिषेक राज (30 वर्ष), ध्रुव कुमार बौद्धप्रिय (65 वर्ष) और उनकी पत्नी सविता मौर्या (62 वर्ष) के रूप में हुई है.
स्थानीय लोगों के अनुसार, हादसा उस समय हुआ जब कार तेज रफ्तार से दौड़ रही थी और अचानक अनियंत्रित होकर खड़ी हाइवा में जा घुसी. पुलिस और NHAI की टीम ने घटना स्थल पर पहुंच कर क्रेन की सहायता से दुर्घटनाग्रस्त कार को हाइवे से हटाया, जिससे बंद पड़ा आवागमन पुनः सुचारू हो गया.
फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी है और आगे की विधिक कार्रवाई की जा रही है.