चंदौली में भीषण सड़क हादसा! तेज रफ्तार बाइक की टक्कर से मजदूर की मौत

चंदौली : अलीनगर थाना क्षेत्र के कुछमन गांव निवासी 40 वर्षीय प्यारे लाल की सोमवार देर शाम सड़क हादसे में मौत हो गई. घटना से परिवार और गांव में मातम छा गया.

 

जानकारी के अनुसार प्यारे लाल रोज की तरह कुछमन स्टेशन से पैदल अपने घर लौट रहे थे.इसी दौरान सामने से आ रही तेज रफ्तार बाइक ने उन्हें जोरदार टक्कर मार दी.हादसा इतना भीषण था कि प्यारे लाल सड़क पर गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गए. स्थानीय लोगों ने तुरंत उन्हें जिला अस्पताल पहुँचाया, लेकिन डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया.

 

हादसे की खबर मिलते ही परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.गांव में भी सन्नाटा पसर गया.बताया जा रहा है कि प्यारे लाल मेहनत-मजदूरी कर परिवार का भरण-पोषण करते थे.अचानक हुई इस दुर्घटना ने परिवार की नींव हिला दी.मृतक के तीन छोटे बच्चों और पत्नी के सामने अब आर्थिक संकट खड़ा हो गया है.

ग्रामीणों का कहना है कि इलाके में आए दिन तेज रफ्तार वाहनों के कारण हादसे हो रहे हैं, लेकिन ट्रैफिक व्यवस्था पर कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा.लोगों ने प्रशासन से सड़क पर गश्त बढ़ाने और जिम्मेदार वाहन चालकों पर कार्रवाई की मांग की है.

प्यारे लाल की असमय मौत ने पूरे गांव को गहरे सदमे में डाल दिया है.परिजन अब पोस्टमार्टम के बाद अंतिम संस्कार की तैयारी कर रहे हैं.

Advertisements
Advertisement