छतरपुर : जिले में नए साल की दूसरी शाम भीषण सड़क हादसा सामने आया है. दो बाइक में जबरदस्त आमने-सामने की भिड़ंत हुई है. और इस दर्दनाक हादसे में जहां तीन लोगों ने मौके पर ही दम तोड़ दिया, वही दो घायलों का छतरपुर जिला अस्पताल में भर्ती कर उपचार किया जा रहा है.
घटना गुरुवार शाम की बताई गई है, जब बड़ा मलहरा थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम सड़वा के पास चरखरी खैरा तिराहे पर आमने-सामने दो बाइक टकरा गई, दोनों बाइक तेज रफ्तार में थी, और इस भीषण सड़क हादसे में तीन लोगों ने घटनास्थल पर ही दम तोड़ दिया.दो घायलों को बड़ामलहरा अस्पताल इलाज के लिए भर्ती कराया गया जहां से देर रात डॉक्टर ने प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर हालत में उन्हें छतरपुर जिला अस्पताल रेफर कर दिया है.
बताया जा रहा है कि पवन अहिरवार उदल अहिरवार और राजेंद्र अहिरवार सभी निवासी ग्राम धनगुवा यह तीनों एक बाइक में सवार थे, वहीं सामने से आ रही बाइक में दो लोग सवार थे.भीषण टक्कर होने की वजह से पवन और उदल अहिरवार व दूसरे बाइक सवार एक शख्स की घटना स्थल पर ही मौत हो गई.
दूसरी बाइक में सवार एक युवक जितेंद्र मुंडा व पहली बाइक में सवार राजेंद्र अहिरवार को गंभीर हालत में छतरपुर जिला अस्पताल में भर्ती कर उपचार जारी है , बड़ा मलहरा के मरचुरी में आज तीनों मृतक के शव का पीएम किया जाएगा, पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच प्रारंभ कर दी है.वह इस घटना के बाद मृतकों और घायलों के परिवार गहरे सदमे में है.