धमतरी में भीषण सड़क दुर्घटना: मासूम की मौत, मां-पिता और नानी अस्पताल में भर्ती

धमतरी : धमतरी में फिर एक दर्दनाक सड़क हादसा सामने आया है जहां डेढ़ माह का बच्चा की मौत हो गई वही इस हादसे में बच्चे बच्चे मां पिता और नानी घायल हुए हैं. अस्पताल चौकी से आज शाम 7:00 बजे मिली जानकारी के अनुसार बताया कि भुसरेंगा निवासी डोमार साहू अपने मोटरसाइकिल में सवार होकर अपनी पत्नी साथ-साथ और डेढ़ माह के बच्चे के साथ धमतरी अस्पताल इलाज कराने आया हुआ था.

Advertisement

वही इलाज करवा अपने ससुराल सेमरा भी जा रहा था तभी कुर्माताराई के पास एक अज्ञात ट्रक ने मोटरसाइकिल को ठोकर मार दी. जिसके चलते डेढ़ माह का बच्चा गंभीर रूप से घायल हो गया और वही मोटरसाइकिल में सवार अन्य लोग घायल हो गए .सभी घायलों को एंबुलेंस के माध्यम से जिला अस्पताल लाया गया।जहां डॉक्टर ने डेढ़ माह के बच्चा टोकेश साहू पिता डोमार साहू को मृत घोषित कर दिया. बरहाल पुलिस अज्ञात ट्रक की तलाश में जुड़ गई है.

Advertisements