इटावा में दर्दनाक हादसा: गर्भवती महिला और भ्रूण की मौके पर मौत

इटावा : बुधवार शाम नेशनल हाईवे-19 पर पिलखर गांव के पास हुए भीषण सड़क हादसे में तीन महीने की गर्भवती महिला साधना (22) और गर्भस्थ शिशु की दर्दनाक मौत हो गई. हादसा उस समय हुआ जब तेज रफ्तार डंपर ने मोपेड सवार पिता, पुत्री और पुत्र को पीछे से टक्कर मार दी.

 

हादसे में डंपर साधना को कुचलता हुआ निकल गया. टक्कर इतनी भयानक थी कि साधना का गर्भस्थ शिशु भी सड़क पर गिर पड़ा. मौके पर ही महिला और शिशु ने दम तोड़ दिया. हादसे में घायल पिता भूप सिंह और भाई देवेश सड़क पर तड़पते रहे.

 

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, घटनास्थल का दृश्य इतना भयावह था कि लोगों की आंखें नम हो गईं. साधना की शादी इसी साल 13 मई को भरथना के साम्हों गांव निवासी सिंटू से हुई थी. शादी को तीन महीने ही हुए थे. रक्षाबंधन पर मायके आई साधना यहीं रुकी हुई थी। बुधवार को पिता और भाई उसे दवा दिलाने अस्पताल ले गए थे.

वापसी में पिलखर गांव के पास हादसा हो गया. सूचना पाकर एसडीएम विक्रम राघव और कोतवाली प्रभारी यशवंत सिंह पुलिस बल के साथ पहुंचे. शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया। घायलों को इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया.

हादसे के बाद चालक डंपर लेकर फरार हो गया. पुलिस उसकी तलाश में जुटी है और आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं.आज सुबह महिला के शव का पोस्टमॉर्टम किया जाएगा.

Advertisements
Advertisement