इटावा :बकेवर थाना क्षेत्र में रविवार को एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ, जिसमें बाइक सवार तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। मृतकों में बाइक चालक, उसकी चाची और तीन वर्षीय मासूम बच्चा शामिल है. हादसा उस समय हुआ जब सभी बच्चे की आंख की दवा लेकर वापस अपने गांव लौट रहे थे.
जानकारी के अनुसार औरैया जनपद के अजीतमल थाना क्षेत्र के अमावता निवासी कपिल सिंह (45 वर्ष) अपनी चाची सोनी देवी पत्नी हरिश्चंद्र और तीन वर्षीय बेटू उर्फ बाबू के साथ इटावा से दवा लेकर बाइक से लौट रहे थे। इसी दौरान बहेड़ा हाईवे ओवरब्रिज के पास सामने से आ रहे एक पिकअप वाहन ने उनकी बाइक को जोरदार टक्कर मार दी.
टक्कर इतनी भीषण थी कि तीनों की मौके पर ही मौत हो गई। हादसे की खबर मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया. सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया.
अपर पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) ने बताया कि “पिकअप और बाइक की टक्कर में तीन लोगों की मौत हुई है। शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर आगे की कार्रवाई की जा रही है. पिकअप वाहन की तलाश जारी है.”