जबलपुर में भीषण सड़क हादसा, तेज रफ्तार कार ट्रक से टकराई, चालक की मौके पर मौत

जबलपुर : बरगी के पास हाईवे पर एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया, जिसमें तेज रफ्तार स्विफ्ट डिजायर कार ट्रक से टकरा गई. टक्कर इतनी भीषण थी कि कार के परखच्चे उड़ गए और चालक की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई.

जानकारी के अनुसार रेलवे कर्मचारी आनंद राय उम्र 34 साल निवासी स्टेशन रोड बरगी शुक्रवार की रात करीब 12 बजे जबलपुर से बरगी की ओर जा रहे थे. जब वे शिवानी ढाबा के सामने पहुंचे, तो उनकी कार आगे चल रहे ट्रक से टकरा गई,

रफ्तार अधिक होने के कारण कार का अगला हिस्सा पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया और आनंद राय कार में फंस गए. स्थानीय लोगों ने बड़ी मुश्किल से उन्हें बाहर निकाला लेकिन तब तक उनकी मौके पर ही मौत हो चुकी थी.

सूचना मिलते ही बरगी पुलिस मौके पर पहुंची और प्रारंभिक जांच के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज नेताजी सुभाष चंद्र बोस मेडिकल कॉलेज भेज दिया. पुलिस अब हादसे के कारणों की जांच कर रही है कि यह चालक की लापरवाही थी या किसी अन्य वजह से दुर्घटना हुई.

Advertisements
Advertisement