झुंझुनूं में भीषण सड़क हादसा, राखी बांधकर घर लौट रहे बाइक सवार पति-पत्नी की सड़क हादसे में दर्दनाक मौत

झुंझुनूं: जिले के सिंघाना थाना क्षेत्र के मुरादपुर गांव के पास बुधवार को एक भीषण सड़क हादसे में बाइक सवार दंपत्ति की दर्दनाक मौत हो गई. हादसा उस समय हुआ जब एक तेज रफ्तार डंपर ने उनकी बाइक को जोरदार टक्कर मार दी. टक्कर इतनी भीषण थी कि दोनों सड़क पर गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गए. 108 एंबुलेंस की मदद से घायलों को सिंघाना के राजकीय अस्पताल लाया गया जहां पर दोनों ने दम तोड़ दिया.

सिंघाना पुलिस ने अस्पताल पहुंचकर घटना की जानकारी ली. थानाधिकारी रामसिंह यादव ने बताया कि मृतक दंपती की पहचान 50 वर्षीय कमलेश और उनकी पत्नी इंद्रा निवासी बलावा, जिला महेंद्रगढ़ (हरियाणा) के रूप में हुई है. दोनों राखी के त्यौहार पर भैसावता में अपने रिश्तेदारों से राखी बंधवाकर वापस अपने गांव लौट रहे थे. इसी दौरान मुरादपुर के पास सामने से आ रहे डंपर ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी.

हादसे के बाद राहगीरों ने तत्काल 108 एंबुलेंस की मदद से दोनों को सिंघाना के राजकीय अस्पताल पहुंचाया, जहां मौजूद चिकित्सक डॉ संगीता ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. हादसे की सूचना मिलते ही सिंघाना थाना पुलिस मौके पर पहुंची. वही ग्रामीणों ने डंपर का पीछा किया तो चालक ने डूमोली के पास डंपर को छोड़कर मौके से फरार हो गया. पुलिस ने डंपर को कब्जे में लेकर चालक की तलाश शुरू कर दी है.

Advertisements